विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले CONGRESS ने बदले दिल्ली प्रभारी…मुस्लिम वोटर्स पर कांग्रेस की नजर!

-काजी मोहम्मद बनाये गये दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 25 नवंबर।
दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी ने काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को दिल्ली का प्रभारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमिटी का भी ऐलान कर दिया है। पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड से विधायक काजी मोहम्मद इससे पहले राजस्थान के लिए भी काम कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेतृत्व ने यह निर्णय दिल्ली के मुस्लिम वोटर्स को अपनी पक्ष में करने के लिए लिया है।
कहा यह भी जा रहा है कि काजी को मौजूदा दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव का नजदीकी माना जाता है। यादव खुद उत्तराखंड के प्रभारी रहे हें। इसके अलावा इन दोनों ने राजस्थान में भी एक साथ काम किया है। पार्टी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि दिल्ली में इस बार पार्टी को जिन सीटों पर जीत की उम्मीद है, उनमें ज्यादातर अल्पसंख्यक बहुल इलाकों की सीटें शामिल हैं। मौजूदा प्रभारी दीपक बाबरिया का स्वास्थ्य पहले से ही ठीक नहीं है इसलिए उनकी जगह काजी निजामुद्दीन को नियुक्त किया गया है।
वैसे बाबरिया लोकसभा चुनाव के समय स्थानीय नेताओं के साथ बहस की वजह से विवादों में आ गए थे। पार्टी ने सीनियर लीडर मीनाक्षी नटराजन की अगुवाई में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का भी गठन किया है। उनके साथ इमरान मसूद और प्रदीप नरवाल को भी कमिटी का सदस्य बनाया गया है।