व्यापारियों को सीलिंग और तोड़-फोड़ से बचाने के लिए PM से एमनेस्टी स्कीम लाने की मांग

-कैट ने प्रधानमंत्री मोदी को एक याचिका भेज कर लगाई घोषणा करने की गुहार

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 22 जनवरी, 2023।
कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक याचिका भेजकर उनका ध्यान गत 14 वर्षों से सीलिंग से त्रस्त दिल्ली के व्यापारियों के सबसे ज्वलंत मुद्दे की ओर दिलाते हुए आग्रह किया है कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने 1700 से अधिक अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया है, उसी आधार पर दिल्ली के व्यापारियों को सीलिंग और तोड़ फोड़ से बचाने के लिए केंद्र सरकार एक एमनेस्टी स्कीम लाए। जिसके अंतर्गत एक निश्चित तारीख़ तक दिल्ली में “जो है जहाँ है जैसा है“ के आधार पर यथास्तिथि बरकरार रखी जाए। इसके साथ ही दिल्ली में वर्षों से जो भी दुकानें सील पड़ी हैं उनकी सील तुरंत खोली जाए। इस तरह की सभी दुकानों को नियमित करने के लिए डेवलपमेंट नियम बनाये जाएं और व्यापारियों से बेहद वाज़िब नियमित शुल्क लेकर उन्हें नियमित किया जाए।
कैट ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम क़ानून, 1957 के अंतर्गत केंद्र सरकार को ऐसा आदेश जारी करने का पूर्ण अधिकार है। सरकार के इस कदम से दिल्ली के लगभग 10 लाख से अधिक व्यापारियों और उनके लगभग 30 लाख से अधिक कर्मचारियों को सीलिंग और तोड़ फोड़ से राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी को भेजी याचिका की एक प्रति कैट ने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल एवं दिल्ली के उपराजयपाल वी.के. सक्सेना को भी भेजी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी को भेजी अपनी याचिका में कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा है कि पिछले 14 वर्षों के दौरान अतीत को ठीक करने का ही प्रयास हुआ जिसका कोई फल नहीं निकला है। दिल्ली का व्यापार बर्बाद होता जा रहा है। 14 वर्षों के बाद भी हालत यह है कि हम 2006 में जहां खड़े थे आज उससे भी बदतर स्तिथि में हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक है कि अब तक जो कुछ भी हुआ उसको माफ़ करने के लिए एक एमनेस्टी स्कीम दी जाए। इसके साथ ही भविष्य के लिए क़ानून कड़े बनाये जाएं और उनका पालन भी सुनिश्चित किया जाए।
दोनों व्यापारी नेताओं ने कहा कि जब अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया जा सकता है तो व्यापारियों की दुकानों को नियमित करने में कोई अड़चन नहीं आनी चाहिए और दिल्ली के व्यापारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक एमनेस्टी स्कीम तुरंत लागू करनी चाहिए। कैट के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा ने कहा कि दिल्ली के व्यापारियों द्वारा वर्ष 2006 से सीलिंग और तोड़ फोड़ का सामना किया जा रहा है जिसने दिल्ली के व्यापार के सदियों पुराने वितरण चरित्र को नष्ट कर दिया है और हजारों व्यापारियों और उनके कर्मचारियों को उनकी आजीविका से वंचित कर दिया है। दिल्ली में सीलिंग और विध्वंस का मुद्दा पिछले 14 सालों से बिना किसी नतीजे के चलता आ रहा है।