-105 दिन बीत जाने के बावजूद नहीं मिली 230 दुकानदारों को राहत
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 9 मार्च, 2023।
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पुनः पत्र लिखकर उनका ध्यान भगीरथ प्लेस, चांदनी चौक, दिल्ली में 24 नवम्बर 2022 की रात लगी आग से बर्बाद लगभग 230 दुकानदारों की दुर्दशा की ओर आकृष्ट किया है और मांग की है कि उपराज्यपाल इस मामले मे तत्काल सम्बंधित अधिकारियों एवं पीड़ित दुकानदारों की संयुक्त बैठक बुला कर दुकानों के पुनर्निर्माण की अनुमति दिलवाए।
भाजपा प्रवक्ता ने पत्र में उपराज्यपाल महोदय को स्मरण करवाया है कि आग से बर्बाद इन दुकानदारों को पहला प्रशासकीय मरहम उन्होंने खुद दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर दुकानदारों को पूरी प्रशासकीय मदद का आश्वासन देकर लगाया था, पर खेदपूर्ण है कि दुकानदारों को राहत आज तक नहीं मिली है।
आज 105 दिन बाद भी शाहजहांबाद डेवलपमेंट बोर्ड एवं दिल्ली नगर निगम अधिकारी इन बर्बाद 230 परिवारों के साथ फाइल-फाइल खेल रहे हैं। सब एक विभाग से दूसरे विभाग को फाइल भेज रहे हैं, कोई अधिकारी स्वतः निर्णय लेकर मानवीयता नही दरशा रहा।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि शाहजहांबाद डेवलपमेंट बोर्ड ने तो इस दुर्घटना को पुरानी दिल्ली में व्यवसायिक निर्माण रोकने का केस स्टडी बना लिया है तो नगर निगम में अधिकारी नाकारात्मकता से फाइल घूमा रहे हैं अतः अब उपराज्यपाल ही एक मात्र उम्मीद की किरण हैं
भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि आवश्यक है उपराज्यपाल अविलंब अधिकारियों एवं दुकानदारों की संयुक्त बैठक बुला कर 24 नवम्बर 2022 की आग दुर्घटना को प्रकृतिक आपदा घोषित कर दुकानदारों को पुनर्निर्माण की अनुमति दिलवाकर मदद करें।
कपूर ने उपराज्यपाल के संज्ञान में लाया है कि प्रभावित 230 दुकानदारों में से अधिकांश मध्यम वर्ग से हैं और इन साढे तीन माह में रोजगार ठप्प होने से उनका बाल-बाल कर्ज में डूब गया है और यदि शीघ्र निर्णय नहीं हुआ तो अनेक दुकानदार परिवार बर्बाद हो जायेंगे