सिसोदिया-आतिशी को मंत्री पद के विरोध में BJP कार्यकर्ता चलाएंगे 400 दिन का पोल खोल अभियान

-दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर का बयान

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली: 9 मार्च, 2023।
आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी के दिल्ली सरकार के मंत्री पद की शपथ लिए जाने से भारतीय जनता पार्टी (BJP) भड़क गई है। बीजेपी ने इसके खिलाफ पोल खोल अभियान शुरू करने की बात कही है। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सौरभ भारद्वाज एवं अतिशी का ब्यान की हम रामायण के भरत जी की तरह मनीष सिसोदिया एवं सत्येन्द्र जैन के जेल से आने तक पद संभालेंगे साफ दर्शाता है कि उन्हे इन दोनों पूर्व मंत्रियों के भ्रष्टाचार को लेकर कोई शर्मिंदगी नही है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि सौरभ भारद्वाज एवं अतिशी खुशी खुशी सिसोदिया एवं जैन के काले कार्यों का अनुसरण करें पर उनकी तुलना श्री राम एवं अपनी भरत जी से करके हिन्दू भावनाओं को आहत ना करें। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली भाजपा का हर कार्यकर्ता अगले 400 दिन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में जन जन तक केजरीवाल, सिसोदिया एवं जैन के भ्रष्टाचार के किस्से पहुंचाने में लगायेगा।