25 को मिलेगा दिल्ली को नया महापौर… 21 तक भरे जायेंगे नामांकन

-एमसीडी में होगा सत्ता परिवर्तन! बीजेपी को मिल सकती है कमान

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली।
दिल्ली नगर निगम में सत्ता परिवर्तन होने की पूरी संभावना है। यदि ऐसा होता है तो देश की राजधानी में ट्रिपल इंजन सरकार होगी। केंद्र और दिल्ली विधानसभा में पहले ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। अब एमसीडी में भी बीजेपी की सत्ता आने के आसार बन गये हैं। गौरतलब है कि 25 अप्रैल को दिल्ली के महापौर और उप महापौर का चुनाव होगा। यदि बीजेपी अपना महापौर बनाने में कामयाब हो जाती है तो माना जा रहा है कि इस बार स्थायी समिति का गठन भी हो सकता है।
दिल्ली नगर निगम सचिव कार्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 25 अप्रैल को एमसीडी की आम सभा बुलाई गई है। इसमें महापौर और उप महापौर का चुनाव होगा। महापौर और उप महापौर के पदों के लिए 21 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकते हैं। खास बात है कि निगम पार्षदों के द्वारा दल-बदल और दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी एमसीडी में अल्पमत में आ गई है। महापौर एवं उप महापौर के चुनाव के लिए कुल मतों की संख्या के मामले में बीजेपी के पास आप के मुकाबले ज्यादा वोट हैं और उसे आसानी से एमसीडी की सत्ता हासिल हो सकती है।
दिल्ली के महापौर एवं उप महापौर के चुनाव की घोषणा होते ही बीजेपी में दावेदारों की गोलबंदी शुरू हो गई है। कई वरिष्ठ निगम पार्षदों ने अपने आकाओं के दरबार में हाजिरी भरना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि पंजाबी कम्युनिटी से किसी निगम पार्षद को महापौर बनाया जा सकता है। हालांकि अभी बीजेपी की ओर से एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका सिख बिरादरी से आने वाले राजा इकबाल सिंह निभा रहे हैं। एमसीडी के 5 वर्ष के कार्यकाल में अब दो महापौर के लिए पूर्ण कार्यकाल बचा है। 2027 में एमसीडी चुनाव होंगे। यदि 2022 की तरह दिसंबर माह में चुनाव कराये जाते हैं तो फिर बीजेपी से भी तीसरे मेयर के लिए समय मिल सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी की ओर से यह मौका किसे मिलता है।