दिल्ली CONGRESS ने दो पूर्व पार्षदों की घर वापसी को बताया AAP के पूर्व पार्षदों का पार्टी में शामिल होना

-स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान के लिए लवली ने डा0 वालिया को याद किया

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 18 अक्टूबर, 2023।
दिल्ली के दो पूर्व निगम पार्षद (Former Councilor) बुधवार को काग्रेस पार्टी (Congress Party) में शामिल हो गये। इन दो पूव निगम पार्षदों की घर वापसी को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व पार्षदों द्वारा कांग्रेस में शामिल होना बताया है। दोनों ही पूर्व निगम पार्षद पृथ्वी सिंह राठौर व राजीव वर्मा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए। इस मौके पर पूर्व विधायक डा0 बिजेन्द्र सिंह, मुकेश शर्मा, जितेन्द्र कुमार कोचर व लक्ष्मण रावत मौजूद थे। श्री लवली ने कांग्रेस में शामिल होने वालों को पटका पहनाकर स्वागत किया।
बता दें कि पृथ्वी सिंह राठौर और राजीव वर्मा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर पार्षद रह चुके हैं और राजीव वर्मा की पत्नी 2017 का निगम चुनाव कांग्रेस के टिकट पर ही लड़ी थीं। अरविदर सिंह लवली ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज से वो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के यहां स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उनके क्षेत्र में जाकर संवाद शुरु कर रहे है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह गर्व का विषय है कि पूर्वी दिल्ली की लक्ष्मी नगर विधानसभा जिसका लम्बे समय तक स्व0 डा0 ए0के0 वालिया ने प्रतिनिधित्व किया था, उस विधानसभा के चारों ब्लाकों से मैं शुरुआत कर रहा हूॅ।
लवली ने कहा कि स्व0 डा0 वालिया ने दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए न केवल अभूतपूर्व काम किए थे बल्कि उनके कार्यकाल में नए अस्पताल बने थे और नए अस्पताल बनाने के लिए जमीन ली गई थी। उन्होंने इस कार्यक्रम को डा0 ए0के0 वालिया को समर्पित करते हुए कहा कि यह उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि पार्टी में बड़े पैमाने पर भाजपा व आम आदमी पार्टी से शमिल होने वालों के आवेदन आए हुए है। उन्हें पार्टी में शामिल करने से पहले उस क्षेत्र के निष्ठावान कार्यकर्ताओं से न केवल सहमति ली जा रही है बल्कि सबका आपसी समन्वय स्थापित करने के बाद ही पार्टी में शामिल किया जा रहा है। पार्टी आने वाले दिनों में सभी मुद्दो पर मुखर होकर अपनी बात कहेगी। अभी हमारा पूरा ध्यान पार्टी को संगठित करके कार्यकर्ताओं की फौज को जमीन पर उतारने पर लगा हुआ है।