-नाराजगी बरकरार, हाथ पर हाथ धरे बैठे निगम अधिकारी, नहीं दे रहे ध्यान
-रिटायर्ड कर्मचारियों के बाद फरवरी महीने की सेलरी डॉक्टर्स के खातों में आई
टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
नगर निगम के कोरोना वॉरियर्स को लंबी जद्दोजेहद के बाद फरवरी महीने की सेलरी मिल गई है। स्वास्थ्यकर्मियों की एसोसिएशन ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वेतन दिलाने की गुहार लगाई है। म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन डॉक्टर्स एसोसिएशन (एमसीडीए) ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि पिछले तीन महीने का वेतन उन्हें तुरंत दिलाया जाए। एसोसिएशन ने पिछले सप्ताह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वॉरियर्स को वेतन दिलाने की गुहार लगाई थी। हालांकि उत्तरी दिल्ली के कोरोना वॉरियर्स की फरवरी महीने की सेलरी उनके खातों में आ गई है। डॉक्टर्स और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्यकर्मियों ने मांग की है कि दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों की तरह उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कर्मियों की सेलरी भी समय से दी जाए।
एमसीडीए ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि तीन महीने से नगर निगम के कोरोना वॉरियर्स बिना वेतन के काम कर रहे हैं। पिछले सप्ताह निगम आयुक्त का तबादला हो गया। अतः हम नए निगम आयुक्त को एक सप्ताह का समय और देना चाहते हैं। हम नहीं चाहते कि निगम की सेवाओं में किसी भी तरह की समस्या आए। लेकिन यदि वेतन मिलने में इसी तरह की समस्या चलती रहेगी तो, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ज्यादा समय इंतजार नहीं कर सकेंगे।