दिल्ली वालों को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार महोत्सव के नाम पर गुमराह करने के लिए माफी मांगें CM केजरीवाल: BJP

-BJP प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने लिखा सीएम केजरीवाल को पत्र

एसएस ब्यूरो/नई दिल्ली, 27 जनवरी।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर 28 जनवरी से 26 फरवरी तक “दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय व्यापार महोत्सव” आयोजित करने की घोषणा पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने लिखा है कि पहले घोषणा करके और फिर इसे भूलकर दिल्ली के नागरिकों विशेषकर व्यापारियों को गुमराह करना निंदनीय है।
मुख्यमंत्री को पत्र में कहा गया है की  सरकार द्वारा बिना प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त किये महोत्सव आयोजित करने की घोषणा करने और सरकारी खजाने पर करोड़ों रुपये खर्च करने की मै निंदा करता है।
प्रवीण कपूर ने कहा कि 6 जुलाई 2022 को मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा पर विश्वास करते हुए कई व्यापारियों ने माल का स्टॉक कर लिया था और अब वे पैसा खोने की स्थिती मे हैं।
पत्र में कहा गया है कि यह दुख की बात है कि मुख्यमंत्री ने लापरवाही से काम लिया और आज तक भी दिल्ली के नागरिकों और व्यापारियों से माफी मांगने और महोत्सव की घोषणा को वापस लेने की घोषणा करने के लिए शिष्टाचार तक नहीं दिखाया।
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता ने कहा है कि आज हम 28 जनवरी 2023 पर खड़े हैं, जिस दिन दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय व्यापार महोत्सव शुरू होना था, मुख्यमंत्री को आगे आना चाहिए और आज दिल्ली के नागरिकों और व्यापारियों से माफी मांगनी चाहिए।
पत्र में मांग की गई है कि चूंकि मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रशासनिक स्वीकृति के बिना महोत्सव की घोषणा की है, इसलिए उन्हें या उनकी पार्टी को महोत्सव के प्रचार-प्रसार पर खर्च किए गए सरकारी खजाने के पैसे को वापस करना चाहिए।