मनीष सिसोदिया के रिमांड पर जाने से सीएम अरविंद केजरीवाल की उलटी गिनती शुरुः सचदेवा

-प्रवर्तन निदेशालय को मिला मनीष सिसोदिया का 7 दिन का रिमांड

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 10 मार्च, 2023।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने शुक्रवार को कोर्ट द्वारा मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को 7 दिन की ईडी की रिमांड में भेजे जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। आज मनीष सिसोदिया के रिमांड पर जाने से तय हो गया है कि अब भ्रष्टाचार में डूबे अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एवं आम आदमी पार्टी की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है।
सचदेवा ने आगे कहा कि भाजपा शुरु से कह रही है कि इस पूरे घोटाले के सूत्रधार अरविंद केजरीवाल हैं इसलिए वह दिन दूर नहीं जब केजरीवाल भी जेल के अंदर होंगे। उन्होंने आप सांसद संजय सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब संजय सिंह को भी सावधान होने की जरुरत है क्योंकि यह आम चर्चा मे है कि शराब घोटाले के लाभार्थियों में संजय सिंह का भी नाम है जो जांच मे स्थापित होने पर उनको संकट मे डाल देगा।
सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल झूठ के मास्टर हैं और वह झूठ बोलकर अपने भ्रष्टाचारी मंत्रियों को बचाने का काम करते हैं। सत्येन्द्र जैन के बाद अब सिसोदिया का जेल के अंदर जाना उनकी झूठ की राजनीति का उजागर करता है और अब वे अपना बचाव करना शुरु कर दें क्योंकि गुनाहगारों ने अपने बयान में उनका नाम लिया है तो अब अगला नंबर अरविंद केजरीवाल का ही है।