-आतिशी ने लगाया था दिल्ली के उपराज्यपाल पर शिक्षा व्यवस्था में अड़ंगा डालने का आरोप
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली: 17 जनवरी, 2023।
रिकॉर्डतोड़ कड़ाके की ठंड में देश के राजधानी दिल्ली की सियासी हवा लगातार गरमाती जा रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जंग लगातार तेज होतीं जा रही है। दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आप प्रवक्ता एवं विधायक आतिशी को दिल्ली में शैक्षिक सुधारों पर खुली बहस की चुनौती दी है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि वह अपने राजनीतिक आकाओं से पूछकर बताये कि स्कूलों के लिए डीडीए (DDA) ने दिल्ली सरकार को 14 जगह स्कूल बनाने के लिए जमीन दी है, लेकिन वहां एक भी स्कूल नहीं बन पाया, आखिर क्यों?
कपूर ने आप विधायक आतिशी से कहा है कि वह अपने राजनीतिक आकाओं से पूछकर बताएं कि डीडीए ने स्कूलों के लियें जो 13 टुकड़े जमीन दिल्ली सरकार को अवंटित किये वह क्यों वर्षों से अनुपयोगी पडे है? दिल्ली सरकार उन्हें नवोदय स्कूल फाउंडेशन को आवंटित क्यों नहीं कर रही है, जिसने दिल्ली के प्रत्येक राजस्व जिले के लिए एक नवोदय स्कूल को मंजूरी दी है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आप नेता आतिशी अपने राजनीतिक आकाओं की तरह बिना कुछ किए शिक्षा सुधारों पर बात करने की कला की हिमायती हैं।
उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ दिनों से हमने आप नेताओं को फ़िनलैंड में शिक्षकों के प्रशिक्षण पर बहुत कुछ बोलते हुए देखा है, लेकिन मैं आप नेताओं से पूछना चाहता हूँ कि फ़िनलैंड में कुछ शिक्षकों को भेजने का क्या फ़ायदा है जब दिल्ली सरकार के 90% स्कूलों में पर्याप्त संख्या में शिक्षक नहीं हैं, प्रिंसिपल नही हैं और ना स्कूलों में विज्ञान या कॉमर्स पढ़ाते हैं।
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि मैं आतिशी से पूछना चाहता हूं कि नवोदय स्कूल या केंद्रीय विद्यालय जैसे अच्छे केंद्र सरकार के स्कूलों के कितने शिक्षकों के पास विदेशी प्रशिक्षित शिक्षक हैं या फिर मॉडर्न स्कूल, डीपीएस, स्प्रिंगडेल्स स्कूल, सेंट कोलम्बस जैसे अच्छे निजी स्कूलों के कितने शिक्षक विदेश में ट्रेंड हुए हैं।