-पूर्व महापौर जय प्रकाश ने किया माल्यार्पण
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली 14 अगस्त।
सोमवार को वीर दुर्गादास राठौड़ (Veer Durgadas Rathor) की 385 वीं जन्म जयंती का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व महापौर (Former Mayor) एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश ने आजाद मार्केट चौक पर स्थित राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पूर्व उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पूर्व महापौर जय प्रकाश ने कहा कि वीर दुर्गादास राठौड़ जी की गाथाएं सुनी और लोगों को सुनाई जाती हैं। ताकि लोग उनके जीवन से प्रेरित होकर हिंदू धर्म-संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा करने में अग्रणी भूमिका निभाएं। इस अवसर पर हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा के माध्यम से वहां पर तिरंगा फहरा करके स्वतंत्रता दिवस के सेनानियों को याद किया।