सावधानः नगर निगम ने उठाया खतरनाक कदम… सील कर दिये मॉल

-9 करोड़ रूपये का संपत्ति कर नहीं चुकाने पर की गई सीलिंग/ अटैच करने की कार्रवाई

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 21 फरवरी, 2023।
यदि आपने अपना संपत्ति कर जमा नहीं कराया है तो सावधान हो जायें। संपत्ति कर के बकायेदारों के खिलाफ दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर निगम ने संपत्ति कर का भुगतान न करने पर टीडीआई मॉल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को दो संपत्तियों को सील/अटैच करने की कार्रवाई शुरू की गई। दिल्ली नगर निगम के पश्चिमी क्षेत्र के संपत्ति कर विभाग ने प्लॉट नंबर 2, शिवाजी प्लेस, राजा गार्डन में स्थित टीडीआई पैरागोन मॉल एवं राजा गार्डन, डिस्ट्रिक्ट सेंटर के प्लॉट नंबर 11 में स्थित टीडीआई मॉल को लगभग 9 करोड़ रुपए संपत्ति कर का भुगतान न करने पर संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई की गई।
दिल्ली नगर निगम के संपत्ति कर विभाग ने संबंधित भवन निर्माताओं को वर्ष 2006-2007 से बकाया संपत्ति कर का भुगतान करने के लिए कई मौके दिए किंतु उन्होंने इस मद में कोई भी भुगतान नहीं किया। इसके पश्चात निगम के संपत्ति कर विभाग ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उक्त संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई आरंभ की।
अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि दिल्ली नगर निगम संपत्ति कर अदा न करने वाले देनदारों से बकाया कर की वसूली के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। अगर कोई भी संपत्ति कर दाता समय से संपत्ति कर अदा नहीं करता है तो उसके विरुद्ध भी सीलिंग/अटैचमेंट की कार्रवाई की जायेगी। निगम सभी नागरिकों से अनुरोध करता है कि वो जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करते हुए समय से अपने संपत्ति कर का भुगतान करें ताकि नागरिकों को बेहतर नागरिक सेवाएं प्रदान की जा सकें।