-खारी बावली इलाके के व्यापारियों में भारी नाराजगी
-लाहौरी गेट पुलिस में दर्ज कराई लिखित शिकायत
राजधानी दिल्ली के खारी बावली थोक बाजार के व्यापारियों में भारी नाराजगी है। यहां करीब 150 साल पुरानी प्याऊ कुछ असामाजिक तत्वों ने रातोंरात तोड़ दी। बताया जा रहा है कि यह असामाजिक तत्व प्याऊ की जगह पर अवैध दुकान बनाना चाहते हैं। इस बात को लेकर खारी बावली के व्यापारियों में भारी गुस्सा है। मामले की सूचना मिलने पर बुधवार सुबह दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर, स्थानीय निगम पार्षद रविंद्र कप्तान और नॉर्थ एमसीडी के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। व्यापरियों की मांग है कि इस प्याऊ का दोबारा निर्माण होना चाहिए।
व्यापारियों की मांग है कि इस प्याऊ को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस मामले में लाहौरी गेट थाने में तीन शिकायतें दी गई हैं। व्यापारियों का कहना है कि कुछ लोग इस प्याऊ को तोड़कर यहां दुकान बनाना चाहते थे। प्रवीण शंकर कपूर ने बताया कि यह प्याऊ खारी बावली में दुकान संख्या 627-629 के बीच बना