शराब कांड में 2 करोड़ के हवाले की बात पर BJP ने मांगा CM केजरीवाल से जवाब

-दिल्ली की जनता मानती है कि हवाला से जो पैसा गोवा भेजा गया वह अरविंद केजरीवाल की स्वीकृति से भेजा गया और इस घोटाले के नैतिक जिम्मेदार खुद केजरीवाल हैं – वीरेन्द्र सचदेवा

-संजय सिंह सहित आम आदमी पार्टी नेता जितना चाहें मीडिया प्रोपेगेंडा कर लें पर न्यायालय के ट्रायल में उनको सजा मिलना निश्चित है – वीरेन्द्र सचदेवा

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 31 मई।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा (President Virender Sachdeva) एवं पूर्व अध्यक्ष सांसद मनोज तिवारी (Ex President Manoj Tiwari) ने बुधवार को एक संयुक्त पत्रकार वार्ता में आम आदमी पार्टी (AAP) नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए जवाब मांगा। दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने बुधवार को एक पत्रकार वार्ता में कहा है कि सी.बी.आई. द्वारा शराब घोटाले में दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट का न्यायलय द्वारा संज्ञान लिये जाने एवं कल दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज करने के बाद अब खुद मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता के प्रति जवाबदेह हैं। पत्रकार वार्ता में प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर एवं रिलेशन विभाग के सह-प्रमुख विक्रम वित्तल उपस्थित थे।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा मुख्यमंत्री केजरीवाल, पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हों या सांसद संजय सिंह सब खुद के निर्दोष बताते रहे हैं पर उनके दावों के ठीक विपरीत मनीष सिसोदिया को न्यायालय से जमानत न मिलना और न्यायालय द्वारा सिसोदिया के द्वारा गवाहों को प्रभावित करने की सम्भावना व्यक्त करना यह दर्शाता है की सिसोदिया पर कानून का फंदा कसता जा रहा है।
सी.बी.आई. एवं ई.डी. द्वारा अब तक दायर चार्जशीटों के आधार पर ही सभी न्यायालयों ने मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं दी है और अब जब सी.बी.आई. द्वारा दायर नई चार्जशीट में शराब माफिया द्वारा सिसोदिया को 2.2 करोड़ रूपए दिये जाने से लेकर हवाला से गोवा पैसा भेजने के सबूत भी पेश कर दिये गये है तो दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया जानना चाहती है। दिल्ली की जनता मानती है कि हवाला से जो पैसा गोवा भेजा गया वह अरविंद केजरीवाल की स्वीकृति से भेजा गया और इस घोटाले के नैतिक जिम्मेदार खुद केजरीवाल हैं।
सचदेवा ने कहा कि सांसद संजय सिंह जिनका नाम ई.डी. की चार्जशीट में आ चुका है और उनके खिलाफ चार्जशीट है भलीभांति जानते हैं कि सत्येन्द्र जैन एवं मनीष सिसोदिया की तरह उनके खिलाफ भी मजबूत सबूत हैं और शीघ्र सम्भावित गिरफ्तारी के बाद उन्हें भी जमानत नहीं मिलेगी, जानबूझकर कर आये दिन मीडिया में ब्यानबाजी कर यह दर्शाते हैं कि उनका नाम चार्जशीट में नही है पर सच यह है कि वह भी शराब घोटाले में नामित हें। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है की संजय सिंह सहित आम आदमी पार्टी नेता जितना चाहें मीडिया प्रोपेगेंडा कर लें पर न्यायलय के ट्रायल में उनको सजा मिलना निश्चित है।