विधानसभा सीट

BJP अध्यक्ष ने ली जिला-मंडल अध्यक्षों की क्लास… पहली बार खुलकर भरी बैठक में सुनाया नेताओं का रिपोर्ट कार्ड

-गुरुवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष ने सुनाई खरी-खरी

हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्ली, 22 जून, 2023।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब भरी बैठक में अपेक्षित काम नाहीं करने वाले जिला और मंडल अध्यक्षों और प्रकोष्ठों के प्रमुखों को खरी खरी सुनने को मिली। मौका था गुरुवार को पंत मार्ग स्थित कार्यालय पर हुई प्रदेश कार्यकारिणी की मासिक बैठक का। दिया गया लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले पार्टी के नेता बगलें झांकते नजर आए।
प्रदेश अध्यक्ष वीरेंदर सचदेवा ने पार्टी नेताओं  के काम की समीक्षा करते हुए भारी बैठक में आंकड़े रखने शुरू कर दिए। इससे पहले के प्रदेश अध्यक्षों ने विभिन्न बैठकों में विभिन्न मुद्दों पर पार्टी नेताओं की खिंचाई तो की थी, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब सबके सामने आंकड़े रखते हुए वीरेंदर सचदेवा ने कई नेताओं की क्षमता की आलोचना भी की।
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी कई कार्यक्रम चला रही है। इसके लिए सभी जिलों, मंडलों और प्रमोष्ठों को अलग जिम्मेदारियां दी गई है। लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ पदाधिकारी काम में ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। जिसकी वजह से वोभिन्न कार्यक्रमों में पार्टी कार्यकर्ताओं  के अलावा सामान्य लोगों की भागीदारी नहीं हो पा रही है। कई कार्यकर्मों में तो पार्टी के पदाधिकारी ही शामिल नही हो रहे थे। जिसकी वजह से पार्टी के कार्यकर्मों पर विपरीत असर हो रहा है।
नई टीम की उहापोह में नहीं दिखा रहे दिलचस्पी
दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता के मुताबिक वर्तमान जिला, मंडल और प्रकोष्ठों के कुछ नेता अपने पदों को जाने के डर से पार्टी के काम में ज्यादा दिलचस्पी नही दिखा रहे हैं। जल्दी ही प्रदेश बिजेपी की नई टीम की घोषणा होनी है। ऐसे में उन्हें अपने पद जाने का डर सता रहा है। हालांकि कुछ कार्यकर्ता ऐसे भी हैं जो जीतोड़ प्रयासों के जरिये पार्टी के कामों में जुटे है।