-शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी रहे मौजूद
-महरौली व दक्षिणी जिलों के किशनगढ़ और संगम विहार में कार्यक्रमों का आयोजन
टीम एटूजेड/ नई दिल्ली
पीएम मोदी की केंद्र्र सरकार के अनियमित कालोनियों की संपत्तियों को नियमित किए जाने के उपलक्ष्य में किशन गढ़ और संगम विहार इलाकों में अभिनंदन समारोहों का अयोजन किया गया। महरौली और दक्षिणी जिलों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय सांसद रमेश बिधूड़ी, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी का अभिनंदन किया गया।
साढ़े चार वर्षों तक वह कुंभकरणीय नींद सोते रहे, विकास के नाम पर कुछ नहीं किया, अनधिकृत कॉलोनी वासी नारकीय जीवन जीते रहे उनकी परेशानियों की सुध नहीं ली गई, और अब चुनाव नजदीक आते देख केजरीवाल साहब ने 6 महीनें में अपने लुभावने कार्यों से दिल्ली की जनता को भ्रमित करने की नोटंकी शुरू कर दी, लेकिन दिल्ली की जनता आपके 6 महीनों के ढुलमुल विकास को भली-भांति समझती है, क्योंकि जनता ने आपको 5 वर्षों के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाया था ना कि 6 महीनों लिए।
सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिल्ली के 40 लाख अनधिकृत कॉलोनी वासियों की चिंता और उनके 40 वर्ष के लम्बे इंतजार का स्थायी समाधान किया है। अब इन कॉलोनियों में रजिस्ट्री हो सकेगी जिससे सभी प्लॉट व मकान मालिक कानूनी रूप से मालिक होंगे तथा वह उन पर बैंको से लोन भी ले सकेंगे और दिल्ली विकास प्राधिकरण की अन्य कॉलोनियों की तरह दिल्ली की सभी अनियमित कॉलोनियों में भी सड़क, सीवर लाइन, पार्क, कम्युनिटी सेन्टर/बारात घर, स्वास्थ्य केन्द्र इत्यादि सुविधाएं होंगी।