-एचडीएफसी बैंक ने फिक्स डिपॉजिट बढ़ाई ब्याज दर
-बैंक ऑफ बड़ौदा ने कर्ज पर ब्याज दरों में की बढ़ोतरी
नई दिल्ली
एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को विभिन्न अवधि की सावधि जमा योजनाओं (एफडी) पर ब्याज दरों में 0.5 प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की। एचडीएफसी बैंक की ओर जारी सूचना के मुताबिक विभिन्न अवधि की 1 करोड़ रुपये तक की जमा राशि पर नई ब्याज दरें मंगलवार से प्रभावी हो गई हैं। 5 से 8 साल और 8 से 10 साल की अवधि वाली जमा राशियों पर ब्याज दर को 6 से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया गया है। 3 से 5 वर्ष की जमा राशि पर ब्याज को 7.1 फीसदी से बढ़ाकर 7.25 प्रतिशत कर दिया गया है। 1 साल की सावधि जमा पर ब्याज दर को 7.25 फीसदी से बढ़ाकर 7.3 प्रतिशत किया गया है। वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी कर्ज की विभिन्न अवधि की ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ऑफ बढ़ोदा (बीओबी) में अब एक साल के कर्ज पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) अब 8.65 प्रतिशत होगी। अन्य अवधि के कर्ज में एक दिन के लिए यह दर 8.15 प्रतिशत, एक माह के लिए 8.20 प्रतिशत, 3 महीने के लिए 8.30 प्रतिशत और 6 महीने के कर्ज पर 8.50 प्रतिशत की ब्याज दर तय की गई है।
बैंक ऑफ बड़ोदा की ओर से कहा है कि नए ब्याज दर 7 नवंबर, 2018 से लागू माने जाएंगे। साथ ही बेहतर रेटिंग वाले आवास ऋण लेने वाले ग्राहकों के लिए एमसीएलआर में कोई अतिरिक्त मार्क-अप नहीं जोड़ा जाता है। बेहतर रेटिंग वाले अपने ग्राहकों को बैंक एक साल के लिए एमसीएलआर को 8.65 प्रतिशत पर देता है।