जज बनकर अपर्णा तोमर ने किया राजपूत समाज का नाम रौशन

-आगरा गांव पलोखरा के निवासी हैं अपर्णा के पिता

एसएस ब्यूरो/आगरा
अपर्णा तोमर ने जज बनकर राजपूत समाज का नाम रौशन किया है। पिछले दिनों आये परिणाम को पास करने वाली अपर्णा तोमर मूल रूप से आगरा के पिनाहट स्थित गांव पलोखरा की निवासी हैं। फिलहाल वह अपने पिता के साथ गाजियाबाद में रहती हैं।
बता दें कि गांव पलोखरा निवासी चंद्रशेखर सिंह तोमर गाजियाबाद में रहते हैं। उनकी छोटी बेटी अपर्णा सिंह अब जज बन गई हैं। चंद्रशेखर सिंह की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी पहले से एक कॉलेज में प्रोफेसर है। अब दूसरी यानी कि छोटी बेटी अपर्णा न्यायिक राज्य लोक सेवा की परीक्षा पास करके जज बन गई हैं।
अपर्णा का कहना है कि उन्होंने ऑल इंडिया क्लेट टैस्ट दिया था, जिसमें उनका नंबर आ गया था। इसके पश्चात उन्होंने जोधपुर के एक विश्वविद्यालय से एलएलबी की। उन्होंने घर पर रहकर 12 से 14 घंटे पढ़ाई की, जिसकी वजह से आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है।