AAP कार्यकर्ताओं ने की कार्यालय में तोड़फोड़…श्रीराम कालोनी वार्ड में लगे ‘अल्लाहू अकबर’ के नारे

-टिकट बंटवारे से पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी का मामला

जे.के.शुक्ला/ नई दिल्लीः 22 नवंबर, 2022।
आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं की पार्टी के शीर्ष नेताओं से नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है। मटियाला इलाके में आप विधायक की दौड़ादौड़ा कर पिटाई के बाद अब कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी ही पार्टी के कार्यालय में तोड़ फोड़ और हंगाम किये जाने का मामला सामने आया है। यहां भी बवाली कार्यकर्ता पार्टी के नेताओं के द्वारा टिकट बंटवारे को लेकर नाराज बताये जा रहे हैं।

मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के श्रीराम कालोनी इलाके का बताया जा रहा है। यहां आम आदमी पार्टी से टिकट मांगने वाले एक नेता के समर्थकों ने आप कार्यालय में जमकर तोड़ फोड़ की और ‘नारा-ए-तकबीर’ के नारे लगाये। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि इन लोगों ने पार्टी कार्यालय में लगे मुख्यमंत्री केजरीवाल के होर्डिंग-पोस्टर फाड़ डाले और कार्यालय की छत और दीवारों को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि यह लोग अपने नेता को पार्टी का टिकट नहीं दिये जाने को लेकर भारी नाराज हैं।