-दिल्ली नगर निगम चुनाव में भारी होता जा रहा बीजेपी का पलड़ा
-‘तिहाड़ में मसाज’ मामले में घिरे सतेंद्र जैन और मनीष सिसोदिया
हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 22 नवंबर, 2022।
इंद्रप्रस्थ के सियासी मैदान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा बिछाये गये जाल में आम आदमी पार्टी (आप) फंसती जा रही है। बीजेपी के रणनीतिक चक्रव्यूह से ‘आप’ का निकलना मुश्किल होता जा रहा है। पहले हवाला मामले में मंत्री सतेंद्र जैन का फंसना, असके पश्चात शराब नीति मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप और अब दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए टिकट बंटवारे में मोटी उगाही के मामलों को लेकर आप नेताओं को जवाब देते नहीं बन पड़ रहा है।
दिल्ली़ नगर निगम चुनाव के जोर पकड़ते ही बीजेपी ने आप नेताओं के तथाकथित भ्रष्टाचार के कई वीडियो और स्टिंग जारी किये हैं। पार्टी को इनका ही जवाब देते नहीं बन रहा था। ऐसे में निगम चुनाव के लिए टिकटों की बिक्री के मामले ने बड़ा तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को सुबह के समय बीजेपी ने आप के कुछ नेताओं के टिकट के बदले 80 लाख रूपये मांगने के स्टिंग के वीडियो जारी किये थे। इनकी चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि शाम होते-होते टिकट बेचे जाने के मामले को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के मटियाला से विधायक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
इससे पहले कमला नगर वार्ड से नगर निगम चुनाव के लिए टिकट मांग रही शोभा खारी ने माडल टाउन से आप विधायक अखिलेश त्रिपाठी और वजीर पुर से आप विधायक राजेश गुप्ता के ऊपर टिकट के बदले 90 लाख रूपये मांगने और 55 लाख रूपये दिये जाने की शिकायत एंटी करप्शन ब्रांच को की थी। इस मामले में एसीबी ने पहले ही विधायक के साले सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने भी आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और उनके विधायकों के ऊपर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आप विधायकों के अपराधों के मामलों की चर्चा के साथ ही तिहाड़ जेल से मंत्री सतेंद्र जैन का मसाज करने वाले रिंकू के नाम की चर्चा भी की।
अगले कुछ दिनों में बीजेपी की ओर से होंगे और भी खुलासे
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी आने वाले दिनों में आप नेताओं के इसी तरह के कुछ स्टिंग और वीडियो सामने लाने वाली है। पार्टी ने आप नेताओं के कई कारनामे इकट्ठे कर लिये हैं। जैसे निगम चुनाव जोर पकड़ रहा है, वैसे ही बीजेपी के नेता लगातार आम आदमी पार्टी पर हावी होते जा रहे हैं।