-बीजेपी पार्षदों का हंगामा, की मतदान बूथ में मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने की मांग
-हंगामे के चलते मेयर को दो बार स्थगित करनी पड़ी बैठक
हीरेन्द्र राठौड़/ नई दिल्ली: 22 फरवरी, 2023।
मेयर के चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राह पर चल पड़ी है। स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव में मेयर ने बुधवार को अड़ियल रुख अपनाया और वोटिंग के दौरान पार्षदों को अपना मोबाइल ले जाने की छूट दे दी। इस पर बीजेपी के पार्षद शिखा राय ने मांग की कि पहले मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने पर रोक लगाई जाए।
लेकिन मेयर शैली ओबरॉय ने बीजेपी पार्षदों की मांग को दरकिनार करते हुए मतदान केंद्र में मोबाइल के प्रयोग पर रोक नहीं लगाई। इसके बाद बीजेपी पार्षदों ने नारेबाजी करते हुए बेल में आकर अपना विरोध जताना शुरू कर दिया। इसके चलते मेयर को दो बार सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। बाद में मेयर ने मतदान में मोबाइल के प्रयोग पर रोक लगा दी, लेकिन फिर बीजेपी पार्षद 47 पार्षदों के द्वारा डाले गए वोटों को रद्द कर दोबारा चुनाव कराया जाए। हालांकि सदन में मेयर ने घोषणा की कि 55 बैलट पेपर जारी किए जा चुके है।
क्रॉस वोटिंग को रोकने के लिये आप नेतृत्व ने मांगा सबूत
बताया जा रहा है कि अपने पार्षदों की क्रॉस वोटिंग को रोकने के लिए आप नेतृत्व ने अपने पार्षदों से सबूत मांगा था। आप नेताओं ने अपने पार्षदों से कहा कि वह अपना वोट देते समय बैलट पेपर का फोटो खींचकर अपने नेताओं को दिखाएंगे। इसके बाद जैसे ही स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ तो कुछ पार्षदों ने बैलट पेपर का फोटो खींचना शुरू कर दिया। इस पर बीजेपी पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया। बता दें कि इससे पहले मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में आप के कम से कम 4 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की या फिर अपने मतपत्र केंसल करा दिए थे।
कोर्ट के आदेश पर कराए जा रहे चुनाव, तीन दिन भी लगे तब भी करायेंगे चुनाव:
आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये चुनाव कोर्ट के आदेश पर हो रहा है। बीजेपी वाले नही चाहते कि चुनाव हों, लेकिन हम चुनाव कराएंगे, चाहे पूरी रात बैठना पड़े या फिर तीन दिन तक हाउस चलाना पड़े।