-दिल्ली नगर निगम के विशेष अधिकारी ने अभी तक बजट को नहीं दी स्वीकृति : प्रवीण शंकर
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली: 3 फरवरी, 2023।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एक बयान में कहा है कि हम लगातार कहते रहे हैं कि आम आदमी पार्टी झूठ की मशीन है और आज प्रातः सर्वोच्च न्यायालय से निगम महापौर चुनाव सम्बंधी याचिका वापस लेने के बाद से दिल्ली नगर निगम के बजट के मुद्दे पर आप (AAP) नेताओं की बयानबाजी से यह पुनः स्थापित हो गया है कि यह सब केवल झूठ पर आधारित राजनीति करते हैं। BJP प्रवक्ता ने AAP नेताओं के ऊपर मेयर चुनाव टलवाने की व्यूह रचना का आरोप भी लगाया है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आप नेताओं सौरभ भारद्वाज एवं दिलीप पांडे ने आज पत्रकार वार्ता कर चुनी हुई सरकार की अवेहलना कर दिल्ली नगर निगम का बजट पास किये जाने का आरोप अधिकारियों पर लगाया है। जबकि दिल्ली नगर निगम (MCD) के अधिकारियों के अनुसार बजट को ना तो अभी तक स्वीकृत किया गया है और ना ही उन्हें स्वीकृत करने की जल्दी है।
असल में शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय से याचिका वापस लेने के बाद “आप” नेताओं को सार्वजनिक शर्मिंदगी उठानी पड़ी है। उससे दिल्ली वालों का ध्यान भटकाने के लिये “आप” नेताओं ने निगम बजट स्वीकृति को लेकर झूठी ब्यानबाजी शुरू कर दी और अब 6 फरवरी की प्रस्तावित निगम की बैठक में भी इसी पर हंगामा करके महापौर का चुनाव टालेंगे।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और दिलीप पांडे ने शुक्रवार को निगम अधिकारियों पर आरोप लगाया कि बीजेपी ने केंद्र के इशारे पर अपने अधिकारियों से MCD का बजट पास करवा दिया है। हालांकि नगर निगम में बजट की प्रक्रिया नवंबर महीने में ही शुरू हो जाती है और उसी के आधार पर अधुकरियों ने बजट की प्रक्रिया को इस बार भी शुरू कर दिया था।
15 फरवरी तक पास करना होता है बजट
दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी बयान के मुताबिक अभी तक बजट को पास नहीं किया गया है। यदि 6 फरवरी को मेयर का चुनाव हो जाता है तो इस प्रक्रिया को डेलिब्रेटिव विंग को सौंप दिया जाएगा। खास बात यह है कि दिल्ली नगर निगम एक्ट के मुताबिक बजट को हर वर्ष 15 फरवरी तक पास करना होता है। यदि 6 फरवरी को मेयर का चुनाव नहीं हों पाता है तो मजबूरी में अधिकारियों को बजट 15 फरवरी से पहले पास करना होगा।