-12 घंटे में कोरोना के 490 पॉजिटिव मामले
-दिल्ली कोरोना के 503 मामले, 18 की मौत
टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
भारत में कोरोना तेजी से फैल रहा है। सोमवार की सुबह तक देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 4 हजार 67 तक पहुंच गई है। कोरोना की वजह से देश में अब तक 109 की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 12 घंटों में कोरोना वायरस के 490 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से सक्रिय मामले 3 हजार 666 हैं। वहीं 292 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा देश में अब तक 109 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अब तक 690 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इनमें से 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 45 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में अब तक 571 मामले सामने आए हैं और यहां 5 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अब तक कुल 503 केस आए हैं, 18 ठीक हो चुके हैं जबकि यहां सात लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि तेलंगाना में कुल 321 मामले सामने आए हैं और 7 लोगों की मौत हुई है। इसी तरह उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब तक दो लोगों की मौत हुई है। यहां कुल 227 मामले सामने आए हैं।