-चुनाव अधिकारी ने नोटिस बोर्ड पर लगाई उम्मीदवारों की सूची
-11 जनवरी को की जाएगी नामांकन पत्रों की जांच, 16 तक वापसी
टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) से संबद्ध दिल्ली पत्रकार संघ के द्विवार्षिक चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। शनिवार 11 जनवरी को आए हुए सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। गुरूवार 16 जनवरी तक कोई भी उम्मीदवार चुनाव से अपना नामांकन वापस ले सकता है। चुनाव अधिकारी रासबिहारी ने बताया कि अध्यक्ष के 1, उपाध्यक्ष के 4, महामंत्री के 1, कोषाध्यक्ष के 1, सचिव के 3 और कार्यकारिणी सदस्य के 15 पदों पर चुनाव होना है। यदि आवश्यक हुआ तो 23 जनवरी 2020 को मतदान कराया जाएगा। मतदान के तुरंत पश्चात वोटों की गिनती शुरू की जाएगी और उसी दिन चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
चुनाव अधिकारी रासबिहारी ने बतायाकि अध्यक्ष पद के लिए राकेश थपलियाल और केपी मलिक, उपाध्यक्ष पद के लिए सुजान सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, उषा पाहवा, नरेश गुप्ता और पंकज कुमार यादव ने नामांकन किया है। महामंत्री पद के लिए ज्ञानेंद्र सिंह, केपी मलिक व राकेश थपलियाल, सचिव पद के लिए रणवीर सिंह, हीरेन्द्र राठौर और जीएन शर्मा, कोषाध्यक्ष पद के लिए नरेश गुप्ता सहित कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए हीरेन्द्र राठौर, नफेराम यादव, अशोक भर्थवाल, सुभाष चंद्र, संजय गुप्ता, राहुल कौशिक, अंजली भाटिया, राजेश कुमार भसीन, मनोज तिवारी, प्रोवीर कुमार दत्ता, मनोज कुमार दीक्षित, सुनील बालियान, शाजिद चौहान, सीमा किरन, दीप्ति अंगरीश, अशोक किंकर, अमित कुमार गौर, आनंद राणा और फजले गुफरान ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। दिल्ली पत्रकार संघ कार्यालय में प्राप्त नामांकन पत्रों के अनुसार इसकी सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगा दी गई है।