-स्वागत द्वार बनाकर साजाया बाजार
पंकज वर्मा/ बलरामपुर
कजरी तीज के पावन अवसर पर बलरामपुर में बोल बम कांवरिया भक्तों के लिए प्रसाद वितरण किया गया। श्री श्री 108 शिव संकीर्तन समाज मंदिर चैक रोड बलरामपुर में प्रसाद के लिए भक्तों की भीड उमड़ पड़ी। कमेटी के लोगों ने मार्केट में स्वागत गेट बनाकर सुंदर वयवस्था कराई। कमेटी के युवा सदस्यों के मुताबिक कई सालों से भक्तों को प्रसाद बांटा जाता है। इस मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कमेटी की ओर से कांवरियों के स्नान के लिए फुहारे की व्यवस्था कराई गई।
नगर पालिका प्रशासन की ओर से सफाई व्यवस्था कराई गई व चूने का छिड़काव कराया गया। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री विजय गुप्ता, रविंद्र गुप्ता कमलापुरी, युवा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा उत्तर प्रदेश, नगर पालिका परिषद बलरामपुर के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि समर जावेद बंटी साहू, बजरंगी प्रसाद गुप्ता कमलापुरी, शिवम, रोहित गुप्ता, मोहित गुप्ता, संदीप कसौधन, शिव कुमार मोदनवाल, बंटी कमलापुरी, सोनू केसरवानी, संदीप गोलू, धर्मवीर, राजन गुप्ता, शुभम गुप्ता, अंकित गुप्ता, मोहित, राज कुमार गुप्ता, अंकित गुप्ता कमलापुरी आदि सहित हजारों लोग मोजूद रहे।