-2 जून 2025 से 8 जून 2025 तक का साप्ताहिक राशिफल


ये जून का पहला सप्ताह है। इस सप्ताह चंद्रमा, मंगल, बुध और शुक्र की स्तिथि बदल रही है। मंगल 6 जून को अपनी नीच राशि कर्क से निकल कर 07 जून से सिंह राशि में गोचर करेगा। बुध 5 जून से वृष राशि से निकल कर 6 जून से मिथुन राशि में गोचर करेगा। शुक्र 01 जून से मीन राशि से निकल कर 2 जून से मेष राशि में गोचर करेगा। चंद्रमा 02-03 और 04 जून को अपनी राशि कर्क में गोचर करेगा, 05 और 06 जून को सिंह राशि में गोचर करेगा, 07 और 08 जून को कन्या राशि में गोचर करेगा।
जानिये अपना इस सप्ताह का राशिफल
मेषः सप्ताह आरम्भ के समय में आप अपनी सारी ऊर्जा को भाग्योदय के लिए प्रयोग करेंगे।क्यूंकि इस समय आपका राशि स्वामी मंगल आपकी नीच राशि कर्क में गोचर कर रहा होगा लेकिन मंगल 6 जून को अपनी नीच राशि कर्क से निकल कर 07 जून से सिंह राशि में गोचर करेगा। यह आपको मनोनुकूल सफलता देगा। आप अच्छा करेंगे और आपको स्वयं पर विश्वास होगा। आपका आत्मविश्वास, स्वास्थ्य, प्रतिरक्षा, उत्साह और कार्य कुशलता उच्च स्तर पर होगी। आपके प्रभावशाली व्यक्तित्व के कारण लोग आपका बहुत सम्मान करेंगे। सप्ताह के मध्य में परिवार से संबंधित मुद्दों को लेकर परेशानी हो सकती है। आप परिवार की शांति और खुशहाली बनाए रखने का पूरा प्रयास करेंगे। अचानक धन का प्रवाह होने से पारिवारिक सदस्यों से वांछित सम्मान प्राप्ति में मदद मिलेगी। सप्ताह के शेष दिनों में सामाजिक गतिविधियां और उद्यमी गतिविधियां सुखद रहेगी। लोग आपकी कुशलता और प्रबंधन की छिपी र्हुइ प्रतिभा की सराहना करेंगे। आपका पूरा सहयोग, स्नेह रिश्तेदारों, दोस्तों और र्भाइ-बहनों को मिलेगा।
शुभ दिनः गुरुवार और शुक्रवार
शुभ तिथिः 05 व 06
उपायः रोज़ घर से निकलते समय एक पता तुलसी का गिट कर निकले।
वृषः सप्ताह के शुरु के दिन स्वास्थ्य, खुशी, प्रतिरक्षा, ऊर्जा, मानसिक शांति, धैर्य और आत्मविश्वास में कमी के संकेत दे रहा है। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी शुक्र 01 जून से मीन राशि से निकल कर 2 जून से मेष राशि में गोचर कर रहा होगा। कार्यसिद्धि की विफलता से आपके आत्मविश्वास में कमी होगी। नए कायों को शुरु करने के लिए समय शुभ नहीं है। आपको इन्हें स्थगित करने की सलाह दी जाती है। सप्ताह के मध्य की अवधि में सेहत और आत्मविश्वास को बनाए रखने के लिए आपको विशेष प्रयास करने होंगे। परन्तु फिर भी परिणाम मनोनुकूल नहीं आयेंगे। सप्ताह का शेष भाग सामाजिक गतिविधियों के लिए शुभ बना हुआ है। लेकिन अपेक्षित उत्साह और आत्मविश्वास की कमी रहेगी। आपके र्भाइ-बहन, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ आपके संबंध औसत रहेंगे। लोग आपके मिलनसार व्यवहार और शिष्टाचार की सराहना करेंगे लेकिन फिर भी आपको मान्यता नहीं मिल पायेगी। आप कुछ व्यावसायिक गतिविधियों में दिलचस्पी लेने की योजना बना सकते हैं। ऐसी योजनाओं को मध्य में छोड़ना पड़ सकता है।
शुभ दिनः मंगलवार और शुक्रवार
शुभ तिथिः 03 व 06
उपायः जरूरतमंद लोगों को पानी या शरबत पिलाए।
मिथुनः सप्ताह की शुरुआत में भाई-बहनों से लाभ और भाई-बहनों को लाभ प्राप्ति के संकेत मिल रहे हैं। निश्चित रुप से आपकी आय में वृद्धि होगी। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी बुध वृषभ राशि में सूर्य के साथ गोचर कर रहा होगा लेकिन बुध 5 जून से वृष राशि से निकल कर 6 जून से मिथुन राशि में देव गुरु के साथ गोचर करेगा। आपके लिए आय का एक नया स्रोत उत्पन्न होगा। यह आपके बच्चों की मूल्यवान सलाह के परिणामस्वरुप होगा। सप्ताह के मध्य का भाग आपके स्वास्थ्य और प्रसन्नता के लिए अनुकूल नहीं है। शारीरिक ऊर्जा की कमी के कारण आप मानसिक अशान्ति का अनुभव करेंगे और इसके कारण आपको अत्यधिक निराशा होगी। कार्यसिद्धि में बाधाएं आने से आपके मूड में बदलाव की शिकायत हो सकती है। सप्ताह के शेष दिन आपके व्यक्तित्व विकास, रोग प्रतिरोधक क्षमता और सेहत में सुधार के लिए अत्यंत शुभ रहेंगे। इस समय आपका उत्साह उच्च स्तर का रहेगा। आप अपने कौशल और व्यक्तित्व विकास के विषयों पर धन खर्च करेंगे। आपके आत्मविश्वास और कार्यकुशलता में सुधार होगा।
शुभ दिनः मंगलवार और शुक्रवार
शुभ तिथिः 03 व 06
उपायः रोज़ गरीबों को रोटी खिलाए।
कर्कः सप्ताह के शुरुआत की अवधि वरिष्ठ अधिकारियों और उच्चाधिकारियों के पक्ष से अनुकूल है। इस समय आपके कायों में सुधार होगा। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी चंद्रमा 02-03 और 04 जून को अपनी राशि कर्क में गोचर करेगा, 05 और 06 जून को सिंह राशि में गोचर करेगा, 07 और 08 जून को कन्या राशि में गोचर करेगा। कायों में शीघ्र प्रगति के संकेत मिल रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध आपके करियर के विकास के लिए फायदेमंद साबित होंगे। सप्ताह के मध्य की अवधि आपके व्यापार, आय में वृद्धि, इच्छाओं की पूर्ति, प्रसन्नता, बच्चों और बड़े भाई के साथ संबंधों के मामले में फायदेमंद रहेगी। आपका स्वास्थ्य इस अवधि के दौरान उत्तम रहेगा। आप दिल से प्रसन्न रहेंगे। आपका उत्साह और कार्यकुशलता उच्चस्तर पर रहेगी। सप्ताह के अंत में आपके कार्यों में अवांछित अवरोध आ सकते हैं, इससे आपको निराशा का अनुभव होगा। इससे कार्य सिद्ध नहीं हो पायेंगे, यह आपको हताशा भी देगा। यात्राओं पर जाना आपके लिए लाभकारी रहेगा।
शुभ दिनः सोमवार और बुधवार
शुभ तिथिः 02 व 04
उपायः पक्षियों के लिए घर के बाहर पान रखे।
सिंहः सप्ताह के शुरु का समय यात्राओं पर जाने के लिए अनुकूल रहेगा। आपका दूरस्थ यात्राओं पर जाना लाभकारी रहेगा। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी सूर्य वृषभ राशि में गोचर कर रहा होगा। आप बड़े पैमाने पर विभिन्न स्थानों पर सेमिनार और सम्मेलनों का आयोजन कर अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए यात्रा करेंगे। पिता और बुजुगों का साथ मिलने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साधना और गुरुओं से आशीर्वाद प्राप्ति के लिए यह एक लाभकारी समय है। सप्ताह का मध्य भाग नाम और प्रसिद्धि की प्राप्ति के लिए बहुत शुभ रहेगा। इस समय प्रबल संभावनाएं बन रही हैं कि आपकी प्रतिष्ठा और सामाजिक स्थिति बेहतर होगी। उच्चाधिकारियों, वरिष्ठ अधिकारियों सरकारी क्षेत्रों का सहजता से सहयोग मिलेगा। आजीविका क्षेत्र में आगे बढ़ने की योजना बनाने के लिए यह सही समय है। सप्ताह के अंतिम भाग में आपकी आय और व्यवसाय में वृद्धि होगी। इस समय आप सरकार के समर्थन के साथ आय का नियमित र्स्रोतों से लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। बड़े भाइयों से सहयोग और समर्थन मिलने की संभावना है।
शुभ दिनः गुरुवार और शनिवार
शुभ तिथिः 05 व 07
उपायः रोज़ जरूरतमत लोगों को बिस्किट का दान करे।
कन्याः सप्ताह का आरम्भ आपके स्वास्थ्य, खुशी, कार्य कुशलता, आत्मविश्वास और धैर्य के लिए शुभ नहीं है। महत्त्वपूर्ण कायों को पूरा करने में बाधा आयेगी। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी बुध वृषभ राशि में सूर्य के साथ गोचर कर रहा होगा लेकिन बुध 5 जून से वृष राशि से निकल कर 6 जून से मिथुन राशि में देव गुरु के साथ गोचर करेगा। वांछित परिणाम प्राप्त करने में आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। र्कोइ नया काम शुरू करने के लिए समय शुभ नहीं है। सप्ताह के मध्य भाग में भाग्य का सहयोग प्राप्त होने से आपके महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे और आप प्रसन्न रहेंगे। इसके साथ ही आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा। उच्च शिक्षा प्राप्ति के विषय में निर्णय लेने के लिए यह सही समय है। सप्ताह के अंतिम भाग में कार्यक्षेत्र में अधिक कौशल और विशेषज्ञता का प्रयोग करने से ही कायों में प्रगति के संकेत मिल रहे हैं। आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापारिक स्थल के माहौल में निश्चित रुप से सुधार होगा और नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपनी प्रगति के बारे में कुछ अच्छी खबर मिल सकती है।
शुभ दिनः सोमवार और गुरुवार
शुभ तिथिः 02 व 05
उपायः रोज़ 7-7 पैकेट लस्सी के दान करे।
तुलाः सप्ताह की शुरुआत में आपके वैवाहिक जीवन के सुखों में वृद्धि होगी। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी शुक्र 01 जून से मीन राशि से निकल कर 2 जून से मेष राशि में गोचर कर रहा होगा। आपको सलाह दी जाती है कि आप पारिवारिक जीवन और सामाजिक जीवन की जिम्मेदारियों को पूरा करने का भरपूर प्रयास करें। साझेदारी उपक्रमों से संबंधित निर्णय लेने के लिए समय उपयुक्त है। आपका वैवाहिक जीवन उत्कृष्ट रहेगा। सप्ताह के मध्य की अवधि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं है। विपरीत समय में धैर्य और आपा न खोयें। नए उद्यम शुरू करने के लिए मुहूर्त शुभ नहीं है। सप्ताह का शेष भाग सप्ताह के मध्य अवधि की तुलना में बेहतर रहेगा। आपको भाग्य का साथ और समाज का सहयोग प्राप्त होगा। यह समय सामाजिक प्रतिष्ठा के लिए बहुत अच्छा रहेगा। आपकी सामाजिक गतिविधियां और सामाजिक प्रभाव अपने उच्च स्तर पर होंगे। दोस्त, रिश्तेदार और माता-पिता आपके कायों की सराहना करेंगे।
शुभ दिनः सोमवार और बुधवार
शुभ तिथिः 02 व 04
उपायः गुरुवार को बच्चो को कॉपी, पेन और पेंसिल दान करे।
वृश्चिकः सप्ताह की शुरुआत में आप ऋणों का भुगतान करने के प्रयास करेंगे। क्यूंकि इस समय आपका राशि स्वामी मंगल आपकी नीच राशि कर्क में गोचर कर रहा होगा लेकिन मंगल 6 जून को अपनी नीच राशि कर्क से निकल कर 07 जून से सिंह राशि में गोचर करेगा। शत्रुओं के साथ विवादों को निपटाने और रोगों की रोकथाम के लिए आप एहतियाती कदम उठायेंगे। यात्राओं पर जाने से आपके खर्चों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। सप्ताह मध्य की अवधि आपके दांपत्य जीवन के लिए सुखद बनी र्हुइ है। इस समय आपको वैवाहिक जीवन में आनंद का अनुभव होगा। आप अपने मित्र या व्यापारिक साझेदार के साथ दीर्घकालिक सहयोग में शामिल होने की योजना में शामिल होंगे। इस संबंध में निर्णय लेने के लिए यह सही समय है। सप्ताह का अंतिम भाग आपके सुख, स्वास्थ्य और कार्यसिद्धि के लिए अनुकूल नहीं है। कायों में कुछ अवांछित रुकावटों के आने से आप निराशा महसूस करेंगे। निराशा से बचाव के लिए यह बेहतर होगा कि जल्दबाजी में किसी भी महत्वपूर्ण विषय पर निर्णय लेने से बचें। र्कोइ नया उद्यम शुरू करने के लिए समय प्रतिकूल है।
शुभ दिनः बुधवार और शनिवार
शुभ तिथिः 04 व 07
उपायः रोज़ घर से निकलते समय चंदन का टीका लगा कर निकले।
धनुः सप्ताह की शुरुआत में आप सट्टा गतिविधियों से लाभ कमाएंगे और एक प्रतिष्ठित सलाहकार के रुप में स्थापित होंगे। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी गुरु मिथुन राशि में 06 जून से बुध भी साथ में गोचर करेगा। अपनी संतान के कल्याण और भविष्य को सुरक्षित रखने हेतु आप वसीयत संबंधित योजनाओं पर विचार करेंगे। माता की सलाह आपको सही मार्ग पर आगे बढ़ने में सहयोग करेगी। शिक्षा क्षेत्र में अपनी संतान के प्रदर्शन से आप प्रसन्न रहेंगे। सप्ताह के मध्य में आप किसी पर्यटन स्थल या तीर्थ स्थान पर माता-पिता और बच्चों के साथ जाने की योजना बना सकते हैं। आपको शारीरिक कमजोरी, थकान और कुछ अनावश्यक तनाव की शिकायत हो सकती है। यात्राओं और घर के रख-रखाव पर धन खर्च होगा। सप्ताह के अंत में भावनात्मक संबंधों के बेहतर होने की वजह से आप बहुत खुश रहेंगे। इससे आपके वैवाहिक जीवन के आनंद में भी वृद्धि होगी। आपके घर में प्यार, हँसी, सद्भाव और शांति का माहौल रहेगा। साझेदारी उपक्रम में कार्य आरम्भ करने के लिए यह समय उपयुक्त बना हुआ है। आपको इस विषय में प्रस्ताव प्राप्त होने की संभावना बन रही है।
शुभ दिनः सोमवार और गुरुवार
शुभ तिथि : 02 व 05
उपायः गरीबो को हल्दी का दान करे।
मकरः सप्ताह के शुरु की अवधि आपकी मानसिक स्थिति, प्रसन्नता, माता की सेहत और घरेलू मुद्दों के लिए अनुकूल नहीं है। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी शनि मीन राशि में गोचर कर रहा होगा। आपको घर के रख-रखाव और वाहनों से संबंधित चिंता रहेगी। आप अपने काम पर भी ध्यान केंद्रित नहीं कर पायेंगे। बढ़े हुए खर्च भी आपकी चिंता बढ़ायेंगे। साथ ही बच्चों से संबंधित चिंता आपको दुःख देंगी। सप्ताह के मध्य भाग में आपको संतान से जुड़े तनावों से राहत मिलेगी। शेयर बाजार में हानि की संभावनाएं बन रही हैं। अतः इन योजनाओं को स्थगित करना ही हितकारी रहेगा। आपके लिए बेहतर होगा कि आप बड़ी योजनाओं पर कार्य आरम्भ करने और निवेश कायों को स्थगित करें। बढ़े हुए खर्च के कारण चिंता में वृद्धि होगी। आप सभी मुद्दों का समाधान निकालने में सफल रहेंगे तथा किसी मनपसंद स्थान की यात्रा पर जाने से आपका मन खुश रहेगा।
शुभ दिनः मंगलवार और गुरुवार
शुभ तिथिः 03 व 05
उपायः गरीबों में 7 पैकेट बिस्किट का दान करे।
कुम्भः सप्ताह के शुरुआत का समय समाज में प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए अनुकूल है। आपको कठिन समय में लोगों की मदद मिलेगी यह आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि करेगा। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी शनि मीन राशि में गोचर कर रहा होगा। आपका समाज में व्यवहार बहुत अच्छा रहेगा। आप अपने आस-पास के लोगों के साथ प्यार से बात करेंगे। भाई-बहनों का समर्थन आपको मजबूती देगा। परन्तु आप स्वयं पर विश्वास रखेंगे और सहयोग लेना पसंद नहीं करेंगे। सप्ताह का मध्य भाग संकेत दे रहा है कि आय में निरंतर वृद्धि होगी। आप अपने पैतृक स्थान, घर और वाहन आदि पर धन खर्च करेंगे। कुछ मानसिक तनाव होने के भी संकेत मिल रहे हैं। संभव हो तो नया उद्यम शुरु करने से बचें। सप्ताह के अंतिम भाग में आप एक बहुत अच्छे सलाहकार के रुप में अपनी प्रतिष्ठा स्थापित करेंगे। और आपके बच्चे आपके लिए र्कोइ अच्छी खबर ला सकते हैं। भावनात्मक संबंधों के लिए यह समय अच्छा रहेगा। आपकी कल्पना शक्ति के मजबूत होने से आपमें नए विचारों का जन्म होगा।
शुभ दिनः बुधवार और शनिवार
शुभ तिथिः 04 व 07
उपायः ग़रीबो को काले चने का दान करे
मीनः सप्ताह की शुरुआत में जीवनसाथी का समर्थन और सलाह आपको चमत्कारिक रुप से पारिवारिक मुद्दों को सुलझाने में सहयोग करेगा। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी गुरु मिथुन राशि में गोचर करेगा साथ ही 06 जून से बुध भी गुरु के साथ मिथुन में ही गोचर करेगा। इससे आपकी बचत क्षमता में भी पर्याप्त वृद्धि होगी। परिवार में सद्भाव और शांति का माहौल आपको उत्साहित और विश्वासी बनाए रखेंगी। सप्ताह के मध्य के दिन व्यापार की योजना बनाने के लिए विशेष रुप से अनुकूल हैं। आपका सामाजिक जीवन आपको अच्छे व्यापारिक साझेदारों, संघ और सक्षम महिलाओं के साथ जुड़ने में सहयोग करेगा। आप र्भाइ-बहनों के सहयोग और समर्थन का पूरा आनंद लेंगे। आपका जीवनसाथी पहले से अधिक धार्मिक रहेगा। सप्ताह के अंतिम भाग में आपका अपनी माँ और जीवनसाथी के साथ मध्य अच्छा सामंजस्य रहेगा। आपका जीवनसाथी सभी घरेलू मामलों को सुलझाने संबंधित अच्छी योजनाएं बनाएगा। इससे आपके परिवार की प्रगति होगी और शांति का माहौल रहेगा। हालांकि जीवनसाथी का समर्थन वास्तव में आपके लिए संतोषजनक रहेगा, लेकिन फिर भी अवांछित बाधाओं से आपके मन की शांति खो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको मान्यता मिलेगी और सफलता भी प्राप्त होगी।
शुभ दिनः मंगलवार और शुक्रवार
शुभ तिथिः 03 व 06
उपायः पूरे हफ़्ते में आपको 2-3 कोई भी चीज के पौधे लगाने है ।
-ज्योतिषी शिवम गोयल
(कुंडली एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ)
मोबाइलः 9413247699 ट्विटरः @AstrologerSS8
(यह आलेख भारतीय सनातन परंपरा एवं ज्योतिषीय सिद्धांतों पर आधारित है और जनरूचि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके लिए कोई विशेष दावा नहीं है। अपने समाचार, लेख एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करेंः- ईमेलः newsa2z786@gmail.com मोबाइलः 9810103181)