IVP को नहीं मिला BJP का साथ… ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ रही कामयाब! जानिये किसको मिला धोखा और किसको मौका?

-बीजेपी का 8 जोन पर कब्जा, स्टेंडिंग में होंगे 18 में से 11 सदस्य
-रोहिणी में चेयरमैन पद पर आईवीपी की हार, डिप्टी पर बीजेपी की जीत
-वैस्ट जोन में आईवीपी को मिले महज 11 वोट तो बीजेपी को मिले 12 वो

हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 02 जून।
कहा जाता है कि ‘सियासत के खेल में सब जायज होता है।’ ऐसा ही कुछ सोमवार को दिल्ली नगर निगम (MCD) के जोन चुनाव में देखने को मिला। चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) और इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (IVP) के बीच ‘अघोषित सौदा’ हुआ था। परंतु चुनाव के नतीजों में आईवीपी खाली हाथ रही, जबकि बीजेपी के हाथ बढत आई। सियासी गलियारों में चर्चा है कि सत्ता पक्ष की ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ कामयाब रही और अल्पमत वाले साउथ जोन में सत्ता पक्ष अपना चेयरमैन एवं डिप्टी चेयरमैन के साथ स्टेंडिंग कमेटी के लिए भी इस जोन से एक सदस्य का चुनाव करा पाने में कामयाब रहा। अब यही सवाल उठ रहे हैं कि क्या ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ कामयाब रही है, जिसे रणनीति का नाम दिया जा रहा है।
सोमवार को हुए जोन चुनाव में बीजेपी 12 में से 8 जोन पर कब्जा करने में कामयाब रही। सिविल लाइंस, केशव पुरम, नरेला, सेंट्रल, साउथ, नजफगढ़, शाहदरा साउथ और शाहदरा नॉर्थ जोन पर अब बीजेपी का कब्जा है। इसके साथ ही बीजेपी रोहिणी जोन में अपना डिप्टी चेयरमैन भी जिताने में कामयाब रही है। वहीं आप के पास अब 12 में से 4 जोन ही रह गये हैं। इनमें सिटी-सदर पहाड़गंज, करोलबाग, वैस्ट और रोहिणी जोन के नाम शामिल हैं। रोहिणी जोन में आम आदमी पार्टी अपना चेयरमैन ही जिता पाई, यहां डिप्टी चेयरमैन बीजेपी का जीता है।
IVP को मिला धोखा!
दिल्ली नगर निगम में वरिष्ठ निगम पार्षद मुकेश गोयल के नेतृत्व वाली नवगठित इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी को धोखा मिला है? आईवीपी ने रोहिणी जोन एवं वैस्ट जोन में चेयरमैन पद पर अपने उम्मीदवार खड़े किये थे। रोहिणी जोन में बीजेपी ने डिप्टी चेयरमैन पद पर अपना उम्मीदवार खड़ा किया था। आश्चर्य की बात है कि रोहिणी जोन में चेयरमैन पद पर आईवीपी का उम्मीदवार हार गया और डिप्टी चेयरमैन पद पर बीजेपी का उम्मीदवार जीत गया। रोहिणी जोन में कुल 21 वोट हैं। यहां चेयरमैन पद के आप के उम्मीदवार अमृत जैन को 11 वोट हासिल हुए, जबकि आईवीपी की उम्मीदवार सुमन अनिल राणा को 10 वोट ही मिल पाये। जबकि इसी जोन में डिप्टी चेयरमैन पद पर बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र कुमार को 11 वोट और आप की ममता गुप्ता को 10 वोट हासिल हो सके। यानी कि चेयरमैन पद पर बीजेपी के एक निगम पार्षद का वोट आप को गया और डिप्टी चेयरमैन के पद पर बीजेपी को।
कुछ इसी तरह का हाल वैस्ट जोन का रहा। वैस्ट जोन में कुल 25 वोट हैं। इनमें से चेयरमैन पद पर आप की उम्मीदवार निर्मला को 14 वोट प्राप्त हुए। जबकि आईवीपी के उम्मीदवार अशोक पांडे को 11 वोट ही मिल सके। दूसरी ओर डिप्टी चेयरमैन पद पर आप के उम्मीदवार साहिल गंगवाल को 13 वोट और बीजेपी की उम्मीदवार सुमन त्यागी को 12 वोट प्राप्त हुए। यानी कि इस जोन में भी डिप्टी चेयरमैन पद पर बीजेपी उम्मीदवार को आईवीपी उम्मीदवार से एक वोट ज्यादा प्राप्त हुआ। चर्चा है कि आईवीपी पार्षदों ने तो बीजेपी उम्मीदवारों को अपने वोट दिये परंतु बीजेपी एक-एक निगम पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए आईवीपी के बजाय आप का साथ दिया।
स्टेंडिंग कमेटी के लिए BJP का रास्ता साफ!
दिल्ली नगर निगम की सबसे ज्यादा पॉवरफुल कही जाने वाली स्टेंडिंग कमेटी पर बीजेपी का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है। सोमवार को सिटी-सदर पहाड़गंज जोन और साउथ जोन से स्टेंडिंग कमेटी के लिए एक-एक सदस्य का चुनाव हुआ। इनमें से सिटी-एसपी जोन से आप और साउथ जोन से बीजेपी अपने निगम पार्षद जिताने में कामयाब रहे। अब तक दोनों जोन से आप के सदस्य ही जीतकर स्टेंडिंग कमेटी पहुंचे थे। इसके साथ ही मंगलवार को हाउस यानी कि सदन की बैठक से स्टेंडिंग कमेटी के लिए एक सदस्य का चुनाव होना है। क्योंकि यह चुनाव प्राथमिकता की वोटिंग के आधार पर होना है और बीजेपी इस समय बहुमत में है। अतः यहां से भी बीजेपी अपना एक सदस्य जिताने में कामयाब रहेगी। अतः अब 18 सदस्यों में से अब बीजेपी के 11 सदस्य स्टेंडिंग कमेटी हो जायेंगे। ऐसे में 12 जून के आसपास होने वाले स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव में बीजेपी को जीत मिलना निश्चित है।