मानवाधिकारों के प्रति जागरूक कर रही इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल

-ह्यूमन राइट्स वर्कशॉप और इंडो-इंटरनेशनल आइकन अवार्ड्स 2023 का आयोजन

एसएस ब्यूरो/नई दिल्लीः 25 नवंबर।
नई दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में आयोजित मानवाधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इंटरनेशनल इकवेटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल कौंसिल द्वारा इंडो-इंटरनेशनल आइकॉन अवार्डः 2023 एवं ह्यूमन राइट्स वर्कशॉप का आयोजन किया गया। संजय सिन्हा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा संस्था द्वारा किये जा रहे सामाजिक एवं कल्याणकारी कार्यों से अपना परिचय दिया। संजय सिन्हा ने घोषणा की कि हाजी इरफान अहमद साहब की राजनीतिक एवं सामाजिक सेवाओं को देखते हुए उन्हें संस्था के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में दायित्व दिया गया है।