-मंगलवार को सुल्तान जी की बारगाह में मजदूरों के स्वास्थ्य एवं दीर्घायु के लिए की गई थी विशेष प्रार्थना
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 29 नवंबर।
उत्तर काशी की टनल में बीते 17 दिनों से फंसे 41 श्रमिकों की सकुशल निकासी पर पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति ने खुशी जाहिर की है। गौरतलब है कि प्रसिद्ध सूफी संत और आध्यात्मिक ताजदार सुल्तान उल-मशाइख हजरत ख्वाजा सैयद मुहम्मद निज़ामुद्दीन औलिया (ख्वाजा मेहबूब इलाही) की बारगाह शरीफ में, पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तरकाशी सुरंग के निर्माण के दौरान फंसे मजदूरों के स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु के लिए विशेष प्रार्थना और दुआ का आयोजन किया था।
दुआ के बाद टनल से अच्छी खबर आने लगी कि मजदूर जल्द निकलने वाले हैं। मंगलवार को राजधानी दिल्ली में हजरत मुहम्मद निज़ामुद्दीन औलिया के आस्तानये आलिया में संस्था के मुख्य संरक्षक अल्हाज मुहम्मद इरफान अहमद के नेतृत्व में चादर एवं अकीदत के फूल पेश किये गये। संगठन के अध्यक्ष एहसान अब्बासी और अन्य पदाधिकारियों ने विशेष प्रार्थना की। इस दौरान दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन पीर सैयद मुहम्मद हम्माद अहमद निज़ामी के अलावा सरफराज अली, आज़ाद नूरानी, मुहम्मद दिलशाद क़ुरैशी, मुहम्मद सगीर इदरीसी, हाजी निसार अहमद क़ुरैशी, राजेश कुमार आदि पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।
मीडिया प्रतिनिधियों से विशेष बातचीत में इरफ़ान अहमद ने कहा कि उत्तरकाशी के सिलकिआरा टनल में फंसे करीब 41 श्रमिकों को निकालने का बचाव अभियान 17वें दिन तक जारी रहा। हमारे श्रमिक कैसे सुरक्षित और स्वस्थ होकर बाहर आएं ये विशेष दुआ की। इरफान अहमद ने आगे कहा कि अल्हम्दुलिल्लाह सभी एजेंसियों ने लगातार कड़ी मेहनत के साथ काम किया और उन्हें निकालने के लिए पहाड़ के ऊपर रास्ता बनाया।
इरफान अहमद ने कहा कि टनल से बाहर आये मजदूरों ने अपना हौसला नहीं खोया और लगातार वह परिस्थितियों से लड़ते रहे। उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार और प्रशासन की ओर से बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन किये गये। खासकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्य मंत्री सेवानिवृत्त जनरल वी के सिंह ने हालातों पर कड़ी नजर बनाये रखी और अधिकारियों से एक-एक करके अपडेट ले रहे तब जाकर 41 मजदूर टनल से सकुशल बाहर आये हैं।