केजरीवाल को योद्धा साबित करने को मैदान में AAP के दो मंत्री.. BJP ने कहाः सुप्रीम कोर्ट की 338 करोड़ की टिप्पणी के बाद AAP ने खोई विश्वसनीयता

-दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को बताया हीरो

एसएस ब्यूरो/नई दिल्ली 6 नवम्बर।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के मंत्री हरीश खुराना और मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि दिल्ली के मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज की सोमवार की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस एक राजनीतिक नाटक से ज्यादा कुछ नहीं थी। जब से उच्चतम न्यायालय ने मनीष सिसौदिया की जमानत याचिका को खारिज करते हुए टिप्पणी की है कि ‘‘ऐसा प्रतित होता है की 338 रुपये का लेन-देन हुआ है’’ तब से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पूरी मंडली बार-बार यह कहती आ रही है कि मुख्यमंत्री को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है, जबकि किसी भी जांच एजेंसी ने ऐसा कुछ नहीं कहा है।
सोमवार को दोनों मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल को एक योद्धा के रूप में पेश करने का नाटकीय प्रयास किया था, जबकि सच्चाई यह है कि 338 करोड़ रुपये के मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद पूरी आम आदमी पार्टी राजनीतिक विश्वसनीयता खो चुकी है और जांच के दायरे में है।
दिल्ली बीजेपी नेताओं ने कहा है कि दोनों मंत्रियों ने यह दिखाने की कोशिश की कि अरविंद केजरीवाल पहले सीएम हैं जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया जा सकता है लेकिन यहां भी उन्होंने झूठ बोला है। केजरीवाल के वर्तमान राजनीतिक गुरुओं में से एक लालू यादव तब मुख्यमंत्री थे जब 1997 में सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया था और उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया था और यहां तक कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री सुश्री जयललिता को भी 2014 में भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।