दिल्ली BJP ने पत्रकारों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ मनाया दिवाली मिलन

-मोदी जी के शासन में गरीब भी दिवाली के दीपक उत्साह से जला पा रहा हैः बैजयंत जय पांडा
-आईये इस दिवाली में एक दीपक राम मंदिर निर्माण के नाम जलायेः वीरेंद्र सचदेवा

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली 9 नवम्बर।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मीडिया विभाग द्वारा गुरूवार को आयोजित दीपावली मिलन (Diwali Milan) कार्यक्रम में दिल्ली के सैकड़ों प्रतिष्ठित पत्रकारों के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर दिल्ली भाजपा प्रभारी बैजयंत जय पांडा एवं अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने एकत्र जनों के साथ ही दिल्ली वालों को दीपावली की शुभकामनाए दीं।
समारोह में दिल्ली भाजपा प्रभारी बैजयंत जय पांडा, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. हर्षवर्धन, विजय गोयल, मनोज तिवारी, विजेन्द्र गुप्ता सहित सांसद रमेश विधूड़ी, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय मीडिया सह प्रमुख संजय मयूख, प्रवक्ता सरदार आर. पी. सिंह एवं प्रत्यूष कांठ, राष्ट्रीय पदाधिकारी पवन शर्मा एवं आशीष सूद, प्रदेश पदाधिकारी हर्ष मल्होत्रा, योगेन्द्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत, योगिता सिंह, सुनिता कांगड़ा, हरीश खुराना, बांसुरी स्वाराज, इम्प्रीत सिंह बख्शी, सोना कुमारी, सारिका जैन, ऋचा पांडे मिश्रा, शशि यादव, विधायक मोहन सिंह बिष्ट, अजय महावर एवं अभय वर्मा एवं अनेक जिलाध्यक्ष आदि सम्मलित हुए।
दिल्ली भाजपा मीडिया विभाग पदाधिकारियों प्रवीण शंकर कपूर, विक्रम मित्तल, शिखा राय, प्रीति अग्रवाल, न्योमा गुप्ता, वीरेन्द्र बब्बर, शुभेनदू अवस्थी, ज्योतजित सिंह आदि ने सभी गणमान्य पत्रकारों एवं नेताओं का स्वागत किया और उनसे दीपक प्रज्वलित करवाये। स्वादिष्ट सहभोज की व्यवस्था थी।
दिल्ली भाजपा प्रभारी बैजयंत जय जय पांडा ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि आज हमे गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन मे सब को समग्र विकास का लाभ मिल रहा है और गरीब भी दिवाली का दीपक उत्साह से जला रहा है।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने सभी दिल्ली वालों के साथ ही पत्रकारों को दिवाली की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह दिवाली सदियों बाद एक ऐसी दिवाली है जो श्री राम मंदिर की खुशी लेकर आई है। उन्होंने इस दिवाली सभी से एक दीपक श्री राम मंदिर के नाम जलाने की अपील की।