BREAKING: मेयर चुनाव में AAP के 2 पार्षदों ने की क्रॉस वोटिंग… BJP को मिला कांग्रेस व निर्दलीयों का साथ

-आप की शैली ओबरॉय बनी दिल्ली की महापौर

-बीजेपी का दावा: आप के 3 पार्षदों ने दिए बीजेपी वोट

हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्ली: 22 फरवरी, 2023।
बुधवार को दिल्ली के मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की शैली ओबरॉय और डिप्टी मेयर के चुनाव में आले इक़बाल ने बाजी मार ली है। लेकिन आने वाले दिनों के लिए दिल्ली नगर निगम में आप के लिए खतरा नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि मेयर के चुनाव में आप के 1 और डिप्टी मेयर के चुनाव में दो निगम पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पक्ष में क्रोस वोटिंग की है। हालांकि बीजेपी का दावा है कि आम आदमी पार्टी के 3 पार्षदों ने बीजेपी को वोट दिए हैं।
कांग्रेस ने मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया था, इसकी वजह से कांग्रेस के 9 में से 8 पार्षदों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। बताया जा रहा है कि कोग्रेस की आया नगर से पार्षद शीतल ने अपना वोट बीजेपी को दिया है। वहीं एक मात्र निर्दलीय पार्षद ने भी बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है। वहीं बीजेपी के एक शीर्ष नेता ने दावा किया कि कांग्रेस व निर्दलीय पार्षदों ने नहीं बल्कि आप के तीन पार्षदों ने बीजेपी के पक्ष में वोट डाले हैं।
सबसे बड़ी बात है कि आम आदमी पार्टी के दो पार्षदों ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है। इसकी वजह से बीजेपी को अपने पार्षदों की संख्या के मुकाबले मेयर के चुनाव में 3 और डिप्टी मेयर के चुनाव में 4 वोट ज्यादा मिले हैं। इनमें 2 आप, 1 कांग्रेस और 1 निर्दलीय पार्षद शामिल हैं।
गौरतलब है कि आंकड़ों में आप के पास कुल 151 वोट थे। इनमें पार्टी के 135 पार्षद, 13 विधायक और 3 राज्यसभा सांसद शामिल हैं। जबकि बीजेपी के पास कुल 113 वोट थे। इनमें 105 पार्षद, 7 सांसद और एक विधायक शामिल हैं।
जबकि आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी शैली ओबरॉय को 151 के मुकाबले 150 वोट (1 वोट कम) मिले और डिप्टी मेयर के चुनाव में 147 वोट ( 2 वोट) कम मिले। वहीं बीजेपी की मेयर उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 113 के मुकाबले 116 वोट (3 वोट ज्यादा) व डिप्टी मेयर के चुनाव में 116 वोट (4 वोट ज्यादा) हासिल हुए। क्योंकि डिप्टी मेयर के चुनाव में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर वोट नहीं डाल सके। ऐसे में अब आम आदमी पार्टी के लिए वार्ड समितियों (ज़ोन) के इलेक्शन में परेशानी खड़ी हो सकती है।