चुनाव आयुक्त से मिलकर शिकायत करेंगे: भाजपा नेता
टीम एटूजेड/ नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी के नेता आम आदमी पार्टी और इसके नेताओं की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे। भाजपा नेता इस मामले में चुनाव आयुक्त के साथ बुधवार को मिलेंगे। मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता और दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने यह जानकारी दी।
दोनों नेताओं ने कहा कि अपनी संभावित हार से आम आदमी पार्टी और कोंग्रेस के नेता घबरा गए हैं। मतदाता सूची से नाम कटवाने के सम्बन्ध में पहले ही आप के खिलाफ एफआईआर कराई जा चुकी है। अब दोनों पार्टियां एक दूसरे से हाथ मिलाने के नाम पर जनता को भ्रमित कर रहे हैं।
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने निजी सर्वे में दिल्ली में सबसे नीचे 22 फीसदी पर आकर ठहर गई है। जबकि भाजपा सबसे ऊपर 52 फीसदी पर आई है। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल हार के डर से दिल्ली का साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ सकते हैं। इसी को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयुक्त से मिलेगा।