-चाइनीज लोन ऍप के जरिये किया घोटाला, दिल्ली से एक आरोपी गिरफ्तार
जे.के. शुक्ला/ नई दिल्ली: 11 जनवरी, 2023।
यदि आप सस्ते लोन के चक्कर में किसी ऑनलाइन एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर रहे हैं तो सावधान रहें। आप ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों के जाल में फंस सकते हैं। उत्तराखंड पुलिस ने इसी तरह के एक 300 करोड़ के घोटाले का खुलासा किया है। इस मामले में दिल्ली से एक व्यक्ति को गिरफ्तार बी किया गया है।
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने A2Z NEWS को बताया कि पुलिस ने एक चाइनीज लोन एप के बड़े घोटाले का भंडाफोड़ किया है। ये सस्ते लोन के नाम पर लोगों को ठगते थे। पहले ये लोगों को मैसेज करके उनके फोन में अपना एप डाउनलोड करवाते थे और परमिशन लेकर उनको ब्लैकमेल करते थे।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में हमारे सामने 300 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। ऐसी कई चाइनीज एप्लीकेशन हैं जिनके द्वारा इस तरह के घोटाले किये जा रहे हैं। उत्तराखंड में ही 200 से अधिक लोगों की शिकायतें आई हैं। हमने दिल्ली निवासी एक अभियुक्त अंकुर ढीगरा को पकड़ा है। इसके लैपटॉप में हमें 300 करोड़ का लेन-देन मिला है। आगे की जांच में कुछ और खुलासे होंगे।