-अब बिना जुर्माने के 31 जनवरी तक जमा करवा सकते हैं अपना बकाया बिल
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 3 जनवरी, 2023।
अब दिल्ली वाले अपने पानी के बकाया बिल को बिना किसी सरचार्ज के 31 जनवरी 2023 तक जमा करवा सकेंगे। दिल्ली सरकार ने एलपीएससी (लेट पेमेंट सरचार्ज) की स्कीम अब 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। पहले यह स्कीम 31 दिसंबर तक के लिए थी, जिसे अब एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।
31 दिसंबर के बाद इस स्कीम के तहत दिल्ली वालों को 31 जनवरी तक केवल 75 फीसदी की छूट ही दी जानी थी, लेकिन अब दिल्ली सरकार ने 2 जनवरी, 2023 के सर्कुलर के जरिये इस छूट को एक महीना और बढ़ा दिया है। अब कोई भी व्यक्ति अपने पानी के बकाया बिल को बिना किसी लेट फीस, सरचार्ज और ब्याज के एक साथ जमा करवा सकता है।