-भारतीय जनता पार्टी की 2 दिवसीय कार्यकारिणी बैठक में लिया गया फैसला
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली: 17 जनवरी, 2023।
साल 2024 में होने वाला लोकसभा का आम चुनाव जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में ही होगा। नई दिल्ली के एनडीएमसी सेन्टर में चल रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कार्यकारिणी बैठक के दूसरे दिन मंगलवार को यह फैसला लिया गया है कि जेपी नड्डा पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे। फिलहाल पार्टी ने नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक के लिए बढ़ाया गया है। मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नड्डा का कार्यकाल बढ़ाये जाने की घोषणा की।
इससे पहले चर्चा की जा रही थी कि गुजरात के नवसारी से बीजेपी के एक सांसद सीआर पटेल नड्डा का स्थान ले सकते हैं। फिलहाल नड्डा के नाम पर भी पार्टी में पूरी सहमति नही बन पाई तो उनके कार्यकाल को केवल 2024 के लोकसभा चुनाव तक के लिए विस्तार दिया गया है।
बता दें कि जगत प्रकाश नड्डा को अमित शाह के स्थान पर बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था। इसके पश्चात जनवरी 2020 में उन्हें पूर्णकालिक अध्यक्ष की कुर्सी दी गई थी। अब नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक के लिए बढ़ाया गया है। बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को शुरू हुई थी और मंगलवार को इसका समापन किया गया।