एटाः एक करोड़ की अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

एटा पुलिस की बड़ी कामयाबी, अवैघ शराब फैक्ट्री पकड़ी

टीम एटूजैड/ एटा
उत्तर प्रदेश की एटा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। ड्रमों में भरकर तस्करी को ले जाई जा रही 3000 लीटर अवैध अल्कोहल बरामद क गई है। इसकी कीमत करीब 1 करोड रुपये बताई जा रही है। अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। धंधे में प्रयुक्त कैंटर, फर्जी नम्बर प्लेट व अन्य कागजात बरामद भी बरामद किए गए हैं।
एटा के थाना कोतवाली देहात पुलिस तथा जनपदीय स्वाट टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सिकंदराराऊ की ओर से आते कैंटर में तस्करी को अवैध अल्कोहल ले जा रहे ’दो तस्करों को जी0टी0 रोड़ स्थित एफसीआई गोदाम के पास से समय करीब 20.10 बजे गिरफ्तार किया गया। मामले में शामिल दो अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। जामातलाशी तथा मौके से ’कैंटर में भरा 3000 लीटर अवैध सफेद अल्कोहल तथा फर्जी नम्बर प्लेट व अन्य कागजात बरामद किये गये हैं। सख्ती से पूछे जाने पर अभियुक्तों ने बताया कि वे इस अल्कोहल को नोएडा से कुरावली जनपद मैनपुरी लेकर जा रहे थे। पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों से बचने के लिये वे फर्जी नम्बर प्लेट व अन्य कागजात का प्रयोग करते हैं। कब्जे में लिये गये कैंटर को चैक किया गया तो उसके अन्दर प्लास्टिक के 15 ड्रमों में भरा 3000 लीटर अवैध सफेद अल्कोहल बरामद किया गया है। बरामद अल्कोहल की अनुमानित कीमत 1 करोड रूपये है। इस प्रकार इस अवैध धन्धे में संलिप्त अभियुक्तगण अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये सस्ते दर पर अल्कोहल खरीद कर अन्य जनपद व राज्यों में मॅहगी दर पर बेचकर उ0प्र0 सरकार के राजस्व को नुकसान पहुॅचा रहे है। इस संबंध में अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर प्रभावी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा किये गये सराहनीय कार्य हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा 25000 रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।

एटा से मोहसिन रशीद की रिपोर्ट