टीम एटूजेड/नई दिल्ली
गुड़गांव ग्रामीण बैंक वर्कर ऑर्गनाइजेशन और सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स ऑर्गनाइजेशन ने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक और इसकी स्पांसर बैंक पीएनबी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों यूनियनों के चीफ कॉर्डिनेटर मुकेश कुमार जोशी ने बैंक प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में राजनीतिक दबाव से काम किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ग्रामीण बैंक और गुड़गावं ग्रामीण बैंको का विलय राजनीतिक दबाव में किया गया था।
बैंक यूनियन को मिली अधिकृत जानकारी के मिताबिक पीएनबी की स्पांसरशिप में चल रहे बैंकों की पहले ही स्थित ठीक नहीं थी। सरकारी रिपोर्ट में भी यह बात दर्ज है कि पीएनबी की हालत उस समय भी ठीक नही थी। इन ग्रामीण बैंकों का विलय सिंडिकेट बैंक में होना था। लेकिन तत्कालीन हरियाणा सरकार ने दबाव बनाकर और पीएनबी बैंक प्रबंधन से मिलीभगत कर इसकी स्पांसरशिप पीएनबी को दे दी गई। जबकि विलय के बाद से बैंकों का प्रॉफिट घट गया है।
स्केंडल्स की भरमार
यूनियनों के चीफ कॉर्डिनेटर मुकेश जोशी ने कहा कि बैंक में प्रमोशन और रिक्रूटमेंट में जमकर धांधली चल रही है।