-मुख्तार अब्बास नकवी बोलेः गुनाहों पर शर्म करें तबलीगी
-खुद को कोरोना वॉरियर्स बताना ‘चोरी और सीनाजोरी’
-हर मुसलमान को तबलीगी साबित करने की साजिश कर रहे ‘तबलीगी’
भारत में कोरोना फैलाने वाले तब्लीगी अपने आप को "कोरोना वारियर्स" बता रहे हैं। कमाल है…. तब्लीगी अपने गुनाहों पर शर्म करने के बजाय लाखों #कोरोनावारियर्स का अपमान कर रहे हैं। इसे कहते हैं "चोरी और सीनाजोरी"। #IndiaFightsCorona
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) April 27, 2020
टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
खुद को ‘कोरोना वॉरियर’ घोषित करने वाले तबलीगी जमातियों को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लताड़ लगाई है। उन्होंने तबलीगी जमात के लोगों के प्लाज्मा डोनेट करने पर तंज कसा है। नकवी ने सोमवार को कहा कि भारत में कोरोना फैलाने वाले तबलीगी अपने आपको कोरोना वॉरियर्स बता रहे हैं। यह लोग अपने गुनाहों पर शर्म करने के बजाय लाखों कोरोना वॉरियर्स का अपमान कर रहे हैं। इसे कहते हैं चोरी और सीनाजोरी।
Those Tablighi committed sin to spread Corona through their “Criminal Conduct” are claiming themselves to be “Corona warriors”.Amazing..Instead of being ashamed of their crime,Tablighi are insulting lakhs of #CoronaWarriors This is called “Chori Aur Seena Zori" #IndiaFightsCorona
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) April 27, 2020
नकवी ने यह भी कहा कि तबलीगी जमात के लोग हर भारतीय मुसलमान को ‘तबलीगी’ साबित करने की साजिश रच रहे हैं। बता दें कि तबलीगी जमातियों के द्वारा अब भी देश के अलग अलग हिस्सों से स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदतमीजी की खबरें आ रही हैं। दिल्ली के निजामुद्दीन के ‘महामारी के मरकज’ से निकले तबलीगी जमात के लोगों
बेशक कुछ राष्ट्रभक्त मुसलमानों ने जरूरतमंदों को प्लाज्मा दिया है पर उन्हें तब्लीगी कहना ठीक नहीं। हर हिंदुस्तानी मुसलमान को तब्लीगी साबित करने की "सुनियोजित घटिया तब्लीगी साजिश" है। #IndiaFightsCorona
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) April 27, 2020
को देशभर में कोरोना फैलाने के लिए बड़े स्तर पर जिम्मेदार माना जा रहा है। अपने ट्वीट के जरिए मुख्तार अब्बास नकवी ने ऐसे लोगों को आईना दिखाने की कोशिश की है जो अब भी आइसोलेशन सेंटर्स में कहीं खाने के नाम पर तो कहीं सुविधाओं के नाम पर स्वास्थ्यकर्मियों को परेशान कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः जमातियों ने फिर की गुंडागर्दी… कानपुर मेडिकल कॉलेज का मामला http://a2z-news.com/the-jamaatis-again-committed-hooliganism-the-case-of-kanpur-medical-college/
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट किया किया ’भारत में कोरोना फैलाने वाले तबलीगी अपने आप को “कोरोना वॉरियर्स“ बता रहे हैं। कमाल है…. तबलीगी अपने गुनाहों पर शर्म करने के बजाय लाखों कोरोना वॉरियर्स का अपमान कर रहे हैं। इसे कहते हैं “चोरी और सीनाजोरी“।’ वहीं मुख्तार अब्बास नकवी ने दूसरे ट्वीट में कहा कि ’बेशक कुछ राष्ट्रभक्त मुसलमानों ने जरूरतमंदों को प्लाज्मा दिया है पर उन्हें तबलीगी कहना ठीक नहीं। हर हिंदुस्तानी मुसलमान को तबलीगी साबित करने की “सुनियोजित घटिया तबलीगी साजिश“ है। भारत कोरोना से लड़ रहा है।’
यह भी पढ़ेंः ‘महामारी के मरकज’ का मौलाना और दो हजार करोड़ की संपत्ति! http://a2z-news.com/the-maulana-of-the-pestilence-of-the-pestilence-and-the-wealth-of-two-thousand-crores/
मुख्तार अब्बास नकवी का ये बयान ऐसे समय में आया है जब दिल्ली सरकार ने बयान दिया है कि करीब 250 कोरोना पॉजिटिव जमाती प्लाज्मा देने को तैयार हैं। खास बात है कि यह सभी जमाती अब भी दिल्ली के क्वारनटाइन सेंटर्स में रह रहे हैं। इनके अलावा मुंबई से भी प्लाज्मा डोनेट करने की खबरें आई हैं। कोरोना के इलाज में प्लाज्मा थैरेपी को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। तबलीगी जमात के समर्थकों ने प्लाज्मा डोनेशन के लिए तैयार हुए लोगों को ‘तबलीगी हीरोज’ बताना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः यूपी में 84 तबलीगी गिरफ्तार… योगी सरकार ने कसा शिकंजा http://a2z-news.com/84-tabligi-arrested-in-up-yogi-government-tightens/
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के कारण रमजान के पवित्र महीने में धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। नकवी ने लोगों से अपने घरों में ही रहकर इबादत करने और लॉकडाउन को पूर्ण समर्थन देने की बात कही है।