टीम एटूजैड/हरदोई ट्रेन चालक की सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा टल गया। लखनऊ से चलकर नई दिल्ली जाने वाली 12229 दिल्ली मेल को डिरेल करने की बड़ी साजिश को ट्रेन के पायलट की सूझबूझ ने नाकाम कर दिया।मामला स्थानीय स्टेशन से लगभग 300 मीटर आगे अप रुट का है जहाँ लखनऊ से नईदिल्ली जा रही दिल्ली मेल अपने निर्धारित समय रात के 11 बजकर 37 मिनट से 46 मिनट की देरी से रात 12 बजकर 23 मिनट पर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुँची जिसके बाद शहजहाँपुर कि ओर जैसे ही रवाना हुई थी कि ट्रेन के पायलट को ट्रैक के बीचों बीच पल्सर मोटरसाइकिल यूपी 30 एम 5811 ट्रैक पर पड़ी दिखी आनन फानन में ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन में चल रहे आरपीएफ स्कोर्ट को सूचना दी जिसके बाद आरपीएफ स्कोर्ट द्वारा कंट्रोल वा स्थानीय आरपीएफ को सूचना देने के बाद हरकत में आई आरपीएफ में मौके पर पहुँचकर ट्रैक पर पड़ी मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिए जिसके बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।
रेलवे से जुड़े सूत्र बताते है कि देर रात करीब लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली 12231 चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्थानीय रेलवे स्टेशन से रात 12 बजकर 03 मिनट पर रवाना हुई थी तब तक ट्रैक बिल्कुल क्लियर था लगभग 20 मिनट के अंतराल पर अचानक से ट्रैक पर मोटरसाइकिल रखी मिलना किसी बड़े हादसे को अंजाम देने की साजिश भी हो सकती है। आरपीएफ कंपनी कमांडर योगेश यादव ने बताया कि 12229 को डिरेल करने की यह किसी की साजिश भी हो सकती है फिलहाल मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया गया है यह मोटरसाइकिल किसी हिमांशु गुप्ता नामक व्यक्ति की है बाकी की जानकारी जुटाई जा रही है जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी फिलहाल रेलवे अधिनियम 153 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।