abhinandan

पाक को नाकों चने चबवाने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वीर चक्र से सम्मानित

-F-16 को किया था मिंग 21 से ध्वस्त
-मरणोपरांत जांबाजों  को किया गया सम्मानित

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली,
पाकिस्तान से लोहा लेने वाले अभिनंदन वर्धमान को कौन नहीं जानता। आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिनंदन को वीर चक्र से सम्मानित किया। उन्हें ये वीर चक्र फ़रवरी 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद एक पाकिस्तानी एफ-16 फाइटर जेट को अपने मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान से मार गिराने के लिए मिला है।

यह भी पढ़ें: साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर को… जानें ‘कौनसी राशि होगी प्रभावित!

14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में शहीद हुए 40 जवानों की मौत की आग को सीने में लिए अभिनंदन ने पाक को नाकों चने चबवाए। बता दें कि अभिनंदन वर्धमान ने 27 फ़रवरी 2019 को अपने मिग 21 बाइसन लड़ाकू विमान से पाक के F-16 लड़ाकू विमान को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद तीन दिन तक वो पाक सेना के कब्जे में रहे। हालांकि भारत के दबाव बनाने के बाद पाक ने उन्हें भारत को सौंप दिया। पाकिस्तान को धूल चटाने वाले अभिनंदन को भारतीय वायु सेना ने वर्धमान को ग्रूप कैप्टन की रैंक से नवाज़ा। यह पद भारतीय सेना में कर्नल रैंक के बराबर होता है।

यह भी पढ़ें: BJP में फिर से थप्पड़ कांड… एक मंडल महामंत्री ने दूसरे महामंत्री को भरी बैठक में जड़ा थप्पड़!

इन शहीदों को दिया गया मरणोपरांत सम्मान

देश के लिए अपनी जान की बाज़ी लगाने वाले जवानों को आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया। सम्मान की इस लिस्ट में नायक सूबेदार सोमबीर को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। लिस्ट में अगला नाम प्रकाश जाधव का आता है जिन्हें जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को मार गिराने के लिए कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति ने उनकी पत्नी और माता जी को ये पुरस्कार सौंपा। वहीं दूसरी तरफ़ मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को भी मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।बता दें कि मेजर विभूति ने भारत माँ की आन की ख़ातिर 5 आतंकीयो  को ढेर कर अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। मेजर विभूति की पत्नी और माता जी इस सम्मान समारोह में आए और सम्मान लिया।

-हेमा शर्मा