लोगों को लुभा रही वीरेंद्र सचदेवा की ‘धोती’… दक्षिण भारतीयों पर BJP की विशेष नजर

-प्रदेश कार्यालय में भी दक्षिण भारतीय धोती में नजर आते हैं प्रदेश अध्यक्ष

जतन किशोर शुक्ला/ नई दिल्लीः 26 अप्रैल।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (President Virendra Sachdeva) की ‘धोती’ आजकल लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। वह कई बार प्रदेश बीजेपी कार्यालय (Delhi BJP Office) में इस दक्षिण भारतीय पोशाक (South Indian Dress) में नजर आते हैं। परंतु पिछले दिनों सचदेवा पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Former Vice President Vankiya Naydu) के आवास पर आयोजित एक समारोह में धोती पहनकर गये तो उन्होंने सभी का ध्यान आकर्षित किया। लोगों ने उनके साथ जमकर सेल्फी लीं।

ऐसा ही एक नजारा गुरूवार की रात को भी देखने को मिला जब वीरेंद्र सचदेवा नई दिल्ली में एक कार्यक्रम सफेद धोती और कुर्ता पहन कर पहूंचे। लोगों ने यहां भी उनके साथ जमकर सेल्फी लीं। हालांकि वीरेंद्र सचदेवा ने जब से दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष पद का भार संभाला है, तभी से वह प्रदेश कार्यालय और अपने आप में नये-नये बदलाव करते रहे हैं। अब उनके पहनावे में शामिल हुई दक्षिण भारतीय धोती भी लोगों को आकर्षित कर रही है।
दिल्ली के सभी सात लोकसभा क्षेत्रों में दक्षिण भारतीयों की भी अच्छी-खासी तादात है। इसलिए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष की योजना दक्षिण भारत के कुछ प्रमुख चेहरों को चुनाव के दौरान दिल्ली बुलाने की है। इसकी शुरुआत पार्टी के तमिलनाडु प्रमुख के अन्नामलाई से होने जा रही है, और अगले कुछ दिनों में दक्षिण भारत के कई नेता दिल्ली में डेरा जमायेंगे। इस बारे में जब वीरेंद्र सचदेवा से पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि इस बार दक्षिण भारत में कमल खिलने वाला है और दक्षिण भारतीय पोशाक इसी का प्रतीक है।