केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने किया दिल्ली की ‘आप-दा’ सरकार के 10 सालों के भ्रष्टाचार को उजागर

-गाजीपुर में पड़ा है 140 लाख मैट्रिक टन कूड़ा, प्रतिदिन आता है 2600 मिट्रिक टन नया कूड़ा, केजरीवाल और दिल्ली के महापौर बताएं कि कूड़े के पहाड़ को कम करने के लिए क्या किया? हर्ष मल्होत्रा

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 6 जनवरी।
केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद हर्ष मल्होत्रा ने सोमवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल पिछले 10 सालों से सत्ता में है और वर्तमान में उनकी सरकार है फिर उन्हें कुछ भी घोषणा करने की क्या आवश्यकता है। सिर्फ कैबिनेट बैठक बुलाकर इन सभी घोषणाओं को पास कर कल से लागू कर दीजिए लेकिन अरविंद केजरीवाल सिर्फ चुनावी घोषणा करते हैं। इस मौके पर मयूर विहार जिला अध्यक्ष विजेन्द्र धामा एवं शाहदरा जिला अध्यक्ष संजय गोयल, शाहदरा साउथ जोन के चेयरमैन संदीप कपूर, डिप्टी चेयरमैन संजीव सिंह और जिला प्रवक्ता भारत गौड़ उपस्थित रहे।
हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की वर्तमान घोषणाएं ठीक उसी तरह का है जैसे उन्होंने यमुना सफाई की बात कही थी और दिल्ली से कूड़ा हटाने की घोषणा की थी लेकिन आज भी दिल्ली की यमुना पूरी तरह से मैली है और दिल्ली को कूड़ों के पहाड़ का शहर बना दिया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ झूठ बोलते हैं और वह हर वक्त इसको साबित करते हैं। केजरीवाल ने कहा था कि मेरे पास निगम आएगी तो गाजीपुर का पहाड़ एक साल में खत्म कर देंगे लेकिन जब एक साल बाद पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी दो साल और लगेंगे। 140 लाख मिट्रिक टन कूड़ा अभी भी पड़ा है और 2600 मिट्रिक टन कूड़ा प्रतिदिन आता है इसलिए केजरीवाल और दिल्ली के मेयर बताए कि पहाड़ के कूड़े को कम करने के लिए इन्होंने क्या किया।
दिल्ली में तीन कूड़े के पहाड़ है गाजीपुर, भलस्वा और ओखला और तीनों जगहों को मिलाकर 229 लाख मिट्रीक टन कूड़ा है और उसके लिए कोई केजरीवाल ने कोई योजना नहीं बनाई है जबकि दिल्ली की उपराज्यपाल ने केन्द्र सरकार की मदद से काम करना शुरु किया और उसके लिए मई 2022 से सितम्बर 2022 तक 25 लाख मैट्रिक टन वहां से हटाया है। उन्होंने कहा कि टर्मोयल मशीन लगाई गई है जिसमें तीन तरह का प्रोडक्ट निकलता है रिफ्यूज ड्राइव फ्यूल जिसमें से एक भट्टियों में कोयले की जगह काम आता है को पेपर मिल में प्रयोग के लिए भेजा जा रहा है जिसके लिए पैसे भी मिलते हैं और उन पैसों को निष्तारण के लिए प्रयोग किया जा रहा है।
सीएनडी वेस्ट मैटेरियल शास्त्री पार्क और बुराड़ी में सीएनडी वेस्ट प्लांट में बनता है और वहां से इनर्ट वेस्ट निकलता है वह रोड बनाते वक्त नीचे डलने का काम आ रहा है। एनटीपीसी का ईको पार्क, मीठापुर इत्यादी जगहों पर इसका प्रयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने कूड़े के निष्तारण के लिए कोई काम नहीं किया और इस आप-दा सरकार ने कोई काम नहीं किया। नेशनल ग्रीन ट्यूनल ने एक कमिटी बनाई जिसमें यमुना को साफ करने के लिए उपराज्यपाल को प्रमुख बनाया लेकिन अरविंद केजरीवाल यमुना साफ ना हो उसके लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट चले गए। 8500 करोड़ रुपये हड़पकर केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट से स्टे लेकर आए।