-प्रदेश अध्यक्ष पद पर सुनील तटकरे को मिली जिम्मेदारी
एसएस ब्यूरो/ मुंबईः 5 जुलाई, 2023।
महाराष्ट्र के नये-नवेले उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) पर कब्जा कर लिया है। चाचा शरद पवार को हटाकर अब अजित पवार पार्टी के अध्यक्ष बन गये हैं। अजित पवार ने चुनाव आयोग को यह लिखित में सूचना दी है कि अब शरद पवार पार्टी के अध्यक्ष नहीं रहे हैं।
बता दें कि कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल के कहने पर एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 30 जून को बुलाई गई थी। इस बैठक में शरद पवार को अध्यक्ष पद से हटाकर अजित पवार को अध्यक्ष पद पर चुना गया था। इसके साथ ही महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष के पद पर सुनील तटकरे को जिम्मेदारी दी गई है।
गौरतलब है कि एनसीपी में बड़ी टूट के बाद शरद पवार बहुत ज्यादा कमजोर पड़ गये हैं। शरद पवार और अजित पवार गुटों ने बुधवार को पार्टी विधायकों की अलग अलग बैठकें बुलाई थीं। एक ओर जहां अजित पवार की बैठक में 30 से ज्यादा विधायक पहुंचे, वहीं शरद पवार की बैठक में करीब एक दर्जन विधायक ही हाजिरी लगा सके। इसे शरद पवार खेमे को बड़ा झटका माना जा रहा है।
बैठक के बाद शरद पवार ने भी स्वीकार किया कि पार्टी के आगे वैसा ही संकट पैदा हो गया है, जैसा टूट के बाद शिवसेना के सामने था। उन्होंने कहा कि यदि अजित पवार के मन में कोई बात थी तो वह मुझे बता सकते थे। किसी भी समस्या का समाधान बातचीत के जरिये निकाला जा सकता था।
अजित ने चाचा को दी रिटायरमेंट लेने की नसीहत
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने बयान से अपने इरादे स्पष्ट कर दिये हैं। उन्होंने चाचा शरद पवार पर तंज कसते हुए कहा कि एक राजनेता की सक्रिय उम्र 25 से 75 साल होनी चाहिए। लकिन वह 82 साल के हैं। आखि रवह कहां रूकेंगे? मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं, मेरे पास प्रदेश को देने के लिए बहुत कुछ है और मैं वह देने के लिए जिम्मेदारी चाहता हूं। इस तरह से परोक्ष रूप से अजित ने चाचा शरद को रिटायरमेंट लेने की नसीहत दे डाली है।