छह माह में डेढ़ दर्जन फैक्ट्रियां पकड़ीं, 400 से ज्यादा हथियार बरामद
टीम एटूजेड/ कासगंज
कासगंज पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद जिले में अवैध हथियार बनाने का काम धड़ल्ले से जारी है। आने वाले चुनावों को देखते हुए ये मामला और भी गंभीर बनता जा रहा है। जिले की पटियाली पुलिस ने एक बार फिर अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में बने- अधबने असलाहों के अलावा हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किये है। फिलहाल पुलिस ने एक फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो हथियार बनाने वाले कारीगार मौके से फरार हो गये। आपको बतादें कि कासगंज जिले में उद्योग की तरह खून खराबे के लिए चल रही अवैध हथियार फैक्टरियों को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने चार्जभार ग्रहण करने के बाद से ही जिले से समूल नष्ट करने का संकल्प लिया था। उन्होंने अब तक कार्रवाई करते हुए 17 शस्त्र फैक्ट्ररियों का भड़ाफोड कर दर्जन भर शस्त्र बनाने वालों को जेल की सलाखो के पीछे भेज दिया।पुलिस ने सैकड़ो बने अधबने हथियार भी बरामद किए थे। इसके बावजूद भी पुलिस का अवैध हथियार फैक्ट्ररियों का समूल नष्ट करने के लिए सर्च आॅपरेशन चलता रहा। इसी के तहत कासगंज जिले की पटियाली थाना पुलिस ने भरगैन औरंगाबाद रोड़ पर चिश्ती बाबा की दरगाह के पीछे छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर कदीर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि धर्मेन्द्र उर्फ फूूले, उदयबीर सिंह निवासी भरगैन मौके से भागने में सफल रहे। हालांकि पुलिस ने मौके से तीन तमंचे 315 बोर के डमी कारतूस के अलावा भारी मात्रा में बने अधबने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। फिलहाल एसपी अशोक कुमार ने तीनो को पूछतांछ के बाद जेल भेजने के निर्देश दिए। वहीं बताया जा रहा है कि यह हथियार लोकसभा चुनाव में खून खराबे के लिए तैयार किए जा रहे थे।