योगा-प्राणायाम के प्रशिक्षण के साथ शुरू होगी इस वर्ष की हज यात्रा

-हज कमेटी मुख्यालय पर 9 मई तक रोजाना दिया जायेगा प्रशिक्षण
-सऊदी के उच्चायुक्त से मिलकर की सुविधाओं खयाल रखने की बात

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 1 मई, 2023।
इस वर्ष हज के लिए जाने वाले लोगों को योगा प्रशिक्षण दिया जायेगा। हज कमेटी (Haz Committee) मुख्यालय पर लगाये गये कैंप में इन महिलाओं को यह विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां (Kausar Jahan) ने सोमवार को भारत में सऊदी अरब के राजदूत सालेह ईद अल हुसैनी से मुलाकात की और उनके साथ इस साल हज के लिए सऊदी अरब जाने वालों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
हुसैनी ने कौसर जहां को सऊदी अरब जाने वाले सभी हाजियों के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। कौसर जहां ने बताया कि इस वर्ष दिल्ली से 2540 हाजियों के लिए हज यात्रा को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। खास बात यह है कि इस बार 39 महिला हाजी का जत्था बिना किसी पुरुष सहयोगी के जा रहा है। दिल्ली से महिला हाजियों का इतना बड़ा समूह पहले कभी नहीं गया है।
कौसर जहां ने आगे बताया कि सोमवार से 9 मई तक दिल्ली से जाने वाले हाजियों के लिए रोजाना प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जा रहा है और उन्हें अन्य प्रशिक्षण के अलावा योगाभ्यास का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। मंगलवार 2 मई सुबह 10 बजे तुर्कमान गेट स्थित हज हाउस में महिला हाजियों के प्रशिक्षण के लिए एक विशेष सत्र रखा गया है।