45 करोड़ का बंगला और धरने पर सियासत: BJP प्रवक्ता ने मंत्री पर लगाया लोगों को गुमराह करने का आरोप

-सौरभ भारद्वाज ने किया था बीजेपी का धरना खत्म होने का ट्वीट

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली: 3 मई, 2023।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 45 करोड़ के बंगले के विरोध में चल रहे दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के धरने पर सियासत गरमा गई है। बुधवार को दिल्ली सरकर के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने धरना स्थल का वीडियो बनाकर ट्वीट किया कि बीजेपी का धरना खत्म हो गया है। इस पर बीजेपी ने कड़ा पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि केजरीवाल के मंत्री जनता को भ्रमित करना बंद करें।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार के अनेक मामले उजागर होने के बाद अब उनके बंगले पर जनधन के रूपये 45 करोड़ उड़ा कर सौन्दर्यीकरण किये जाने से आम आदमी पार्टी बौखला चुकी है।
दिल्ली भाजपा द्वारा इस संदर्भ में चलाये जा रहे अभियान एवं धरने से आम आदमी पार्टी की बौखलाहट इतनी बढ़ गई है कि अब आम आदमी पार्टी नेता एवं मंत्री सौरभ भारद्वाज सुबह सुबह विडिओ बना कर झूठा ट्वीट कर रहे हैं भाजपा का धरना असफल हो गया है खत्म हो गया है।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मंत्री सौरभ भारद्वाज के ट्वीट के जवाब में ट्वीट कर कहा है कि “झूठ तो मानो Aam Aadmi Party नेताओं की रग रग में रचा बसा है, Saurabh_MLAgk जी धरना रोजाना सुबह 10.30 से शाम 5  तक होता है।
आज भी @BJP4Delhi कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं – Saurabh ji कब तक Arvind Kejriwal के इशारे पर झूठे ट्वीट करेंगे – आईये आज हमारे धरने से जुड़े।”
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि खेदजनक है कि मंत्री पद पर होते हुऐ सौरभ भारद्वाज ने झूठा ट्वीट कर अपने पद की गरिमा को नुकसान पहुंचाया