-स्टैंडिंग कमेटी की पावर निगम सदन को देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करना आम आदमी पार्टी का ढोंगः राजा इक़बाल सिंह’
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 29 जनवरी।
दिल्ली नगर निगम (MCD) में नेता विपक्ष व पूर्व महापौर राजा इक़बाल सिंह ने निगम की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) के नताओं पर पार्षदों की दावत पर लाखों रूपये खर्च करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आप नागरिक हितों में कार्य न करके केवल जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ाना चाहती है। दिल्ली में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण के मद्देनज़र ग्रेप नियमों के लागू होने पर आम आदमी पार्टी पार्किंग शुल्क (Parking Fee) में चार गुना बढ़ोतरी करना चाहती थी, परंतु भारतीय जनता पार्टी के विरोध के बाद आम आदमी पार्टी को यह प्रस्ताव स्थगित करना पड़ा।
राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक यातायात की व्यवस्था को ठप कर दिया है और अब ये लोग पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी करके नागरिकों को दोहरी मार मारना चाहते थे। मेयर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके स्टैंडिंग कमेटी (Standing Committee) की शक्तियां सदन (House) को देने का एक नया ढोंग रचा है। मेयर स्टैंडिंग कमिटी के चुनाव करवाना ही नहीं चाहती है। इन लोगों को यह डर है कि इनके पार्षद क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं। जिसके कारण इन लोगों को स्थायी समिति अध्यक्ष के पद से हाथ धोना पड़ सकता है।
उन्होने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने स्थायी समिति के चुनाव को लेकर किसी भी तरह की रोक नहीं लगायी है उसके बाद भी मेयर स्थायी समिति के चुनाव को लगातार टालती जा रही है। अब आम आदमी पार्टी के विधायक भी यह बोलने को मजबूर है कि वे स्टैंडिंग कमेटी न होने के कारण नागरिकों को काफ़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है और अधिकारी निरंकुश होकर अपनी मनमानी कर रहे है।
राजा इक़बाल सिंह ने बताया कि एक तरफ़ आम आदमी पार्टी के पास कर्मचारियों को देने के लिए वेतन नहीं है वहीं दूसरी ओर ये लोग खाने पर 10 लाख रुपये ख़र्च कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी की मेयर ने पार्षदों व अधिकारियों के लिए दावत का आयोजन किया था और भाजपा (BJP) पार्षदों ने इस दावत में हिस्सा नहीं लिया।