नगर निगम के गठन की प्रक्रिया शुरु… 6 जनवरी को होगा मेयर का चुनाव

-उपराज्यपाल ने चलाई मेयर के चुनाव की फ़ाइल

जे. के. शुक्ला/ नई दिल्ली: 15 दिसम्बर, 2022।
चुनाव के बाद दिल्ली नगर निगम के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 6 जनवरी को मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव होगा। इसके लिए 2 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। चुनाव से संबंधित फ़ाइल नगर निगम के हेड क्वार्टर (सिविक सेन्टर) पहुंच गई है।

दिल्ली के उप राज्यपाल वी.के. सक्सेना ने गुरुवार को मेयर के चुनाव से संबंधित फ़ाइल को हरी झंडी दे दी है। इसके पश्चात निगम सचिव कार्यालय ने अपनी चुनावी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को 250 में से सबसे ज्यादा 134 सीटों पर जीत हासिल हुई है। बीजेपी को 104 और कांग्रेस को 9 सीट और निर्दलीयों को 3 सीटों पर जीत मिली है। मेयर के चुनाव में दिल्ली के 10 सांसद और 14 मनोनीत विधायक भी वोट डालते हैं। फिलहाल मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पक्की मानी जा रही है।