माफिया अतीक का सियासी किला ध्वस्त… प्रयागराज विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई

-ढहाया गया अतीक अहमद के कार्यालय का अवैध निर्माण
-माफियाओं के खिलाफ जारी यूपी सरकार का एक्शन प्लान

एसएस ब्यूरो/ प्रयागराज
कुख्यात अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। खास तौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के जरायम की दुनिया के दो बड़े नाम मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद का साम्राज्य एक-एक कर ध्वस्त किया जा रहा है। कुछ दिन पहले बाहुबली सांसद अतीक अहमद के ड्रीम प्रॉजेक्ट ‘‘किसान कोल्ड स्टोरेज’’ को प्रयागराज प्रशासन ने जमींदोज कर दिया था। उसके बाद योगी सरकार ने अतीक अहमद के भाई की ससुराल में बुलडोजर चलाया था। इसके बाद रविवार को बाहुबली के खिलाफ कार्रवाई के सिलसिले को जारी रखते हुए प्रयागराज के खुल्दाबाद इलाके के कर्बला में लगभग 1500 वर्ग गज जमीन पर बने माफिया सरगना के कार्यालय के कुछ हिस्सों को प्रयागराज विकास प्राधिकारण (पीडीए) के बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया।

यह भी पढ़ें- जानें, इस सप्ताह राहु-केतु की वक्री चाल से क्या होगा आपकी राशि का हाल?

इस कार्रवाई के दौरान पीडीए के अधिकारियों के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी और भारी पुलिस बल मौजूद रहा। माफिया अतीक अहमद के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में अबतक उनकी चल अचल संपत्ति का आंकलन किया जाए तो लगभग 3 सौ करोड़ रूपये से अधिक की प्रॉपर्टी को जब्त किया जा चुका है। इस पूरी कार्रवाई के दौरान मौजूद प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी श्री सत शुक्ला ने बताया कि अतीक अहमद के कार्यालय का कुछ हिस्सा अवैध था और पास नक्शे से अधिक जमीन पर बनाया गया था। उसी अवैध निर्माण को गिराया गया है।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार लाई किसानों के हित में अध्यादेश… राजनीतिक रोटियां सेंक रहा विपक्ष!

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने शनिवार को अतीक के भाई एवं पूर्व विधायक अशरफ के साले मो. जैद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र स्थित हटवा इलाके में तीन मंजिला मकान ध्वस्त कर दिया था। इस दौरान पुलिस एवं पीएसी तैनात रही। जोनल अधिकारी शत शुक्ला के नेतृत्व में विकास प्राधिकरण की टीम शनिवार सुबह साढ़े दस बजे कौशांबी की सीमा से सटे हटवा गांव पहुंच गई। दो दर्जन से अधिक मजदूरों की मदद से पहले मकान खाली कराया गया। करीब दो करोड़ की लागत से बने मकान में जैद का परिवार रहता था। मकान खाली कराने के बाद पीडीए ने कार्रवाई शुरू की।

यह भी पढ़ें- रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को चुकाना होगा ‘यूजर चार्ज’

करीब पांच घंटे तक कार्रवाई में आधा दर्जन जेसीबी की मदद से मो. जैद के तीन मंजिला मकान को ध्वस्त करा दिया। अधिकारियों का कहना है कि 600 वर्ग गज में दो मंजिला भवन वर्ष 2015 में बनवाया गया था। मकान बनाने के पूर्व विकास प्राधिकरण से नक्शा नहीं पास कराया गया था। पूर्व में भवन स्वामी को इस संदर्भ में नोटिस दिया गया था लेकिन उसका कोई जवाब नहीं दिया गया। वहीं, जिस जमीन पर मकान बनवाया गया अब सदर तहसील ने उसकी जांच शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो 600 वर्ग गज में सरकारी जमीन भी कब्जा की गई है। मकान के बाहर 1000 गज जमीन खाली पड़ी है। प्रशासनिक अधिकारी इसकी जांच में जुटे हुए हैं।
’जारी है ढहाने-बनाने का सिलसिला’
पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद का कार्यालय पहली बार नहीं ढहाया गया है। इससे पहले इसे मायावती के शासनकाल में भी ढहाया जा चुका है। लेकिन जब अतीक अहमद जेल से बाहर आता है तो वह फिर से अवैध निर्माण करा लेता है। इन सबके बीच जिला प्रशासन के पास एक ही जवाब होता है कि कार्यालय का कुछ भाग ही अवैध बनाया गया है। लगभग 1500 वर्ग गज में बना आलीशान कार्यालय का अगला हिस्सा ही अवैध बताया जा रहा है। रविवार को उसी को जमींदोज किया गया है। अब देखना यह है कि इस बार अतीक अहमद के जेल से बाहर आने के बाद उसके कार्यालय का ढहाया गया हिस्सा दोबारा बन पाता है कि नहीं।
यहीं से की है सियासी सफर की शुरूआत
रविवार 20 सितंबर को प्रयागराज विकास प्राधिकारण एवं प्रशासन ने मिलकर माफिया अतीक अहमद के कार्यालय के एक हिस्से को तोड़कर अपने मंसूबे दिखा दिये हैं। लेकिन यहां यह जान लेना भी जरूरी है कि पूर्वांचल के बाहुबली माफिया एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद ने अपने सियासी करियर की शुरूआत इसी कार्यालय से की थी। बता दें कि फिलहाल अतीक अहमद गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद है।